लिंग संबंधी हिंसा को समाप्त करने के प्रयासों में लगी महिलाओं को कियासम्मानित  

मिसिसॉगा। गत 6 मार्च को महिला दिवस के निकट इंडस कम्युनिटी सर्विसस, फैमिली सर्विसस द्वारा अपने वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो लिंग संबंधी हिंसा को समाप्त करने के लिए सदैव ही तत्पर रहती हैं। इस वर्ष उनके कार्यक्रम की थीम ”इंडस4जस्टिक : स्टैपिंग इन एंड स्टैपिंग अप” थी। इस कार्यक्रम को संबोधित करती हुई बारबरा स्क्लीफर क्लिनीक की कानूनी निदेशक दीपा मट्टू ने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकार के अपराध पर नियंत्रण पाना बहुत ही कठिन कार्य हैं, और उन्हें इस बात का बहुत अधिक गर्व हैं कि वह स्वयं ऐसी महिलाओं से मिल रही हैं जो इस कार्य में बहुत ही उत्साह के साथ लगी हुई हैं।  गौरतलब हैं कि इस प्रकार की समस्या से महिलाएं पिछले 100 वर्ष से जूझ रही हैं जिनका सामना उन्हें घर व बाहर कहीं भी देखने को मिल जाता हैं, जिसे रोकना आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई हैं। इस वर्ष इस कार्य में लगी पांच उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस हिंसा को समाप्त करने के लिए पूरे विश्व में अपना अतुलनीय योगदान दिया हैं। ज्ञात हो कि इस संस्था की छ: शाखाएं पील प्रांत में चार ब्रैम्पटन में और दो शाखाएं मिसिसॉगा में संचालित हैं जो महिलाओं के उत्थान में अद्वितीय कार्य कर रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.