शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए लिबरल्स देगा और अधिक फंड

टोरंटो। शिक्षा के महत्व को बढ़ाने के लिए लिबरल्स सरकार ने एक और घोषणा की हैं, जिसके अंतर्गत लिबरल सरकार शिक्षा संबंधी विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने लिए अपनी अनुदान राशि में और अधिक बढ़ोत्तरी करेगा। देश के बच्चों का भविष्य और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने अतिरिक्त 300 मिलीयन डॉलर की योजना आगामी तीन वर्षों में निवेश करने की इच्छा जाहिर की हैं। इसके अंतर्गत उन्हें सभी प्रकार की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे वे अपनी शिक्षा संबंधी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करके और अधिक उत्तम शिक्षा प्राप्त कर सकें और देश के भविष्य को अधिक मजबूत बना सके।  प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें उन सभी बच्चों की आवश्यकताओं की जानकारी हैं जो अभी भी विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं, इसे कम करने के लिए जल्द ही और अधिक उपाय किए जाएंगे, सरकार का यह भी मानना हैं कि इस योजना में केवल शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की ही पूर्ति नहीं की जाएगी अपितु इसके लिए लगभग 2000 नए अध्यापकों की भी भर्ती का प्रावधान हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली में नियुक्त वर्तमान अध्यापकों पर अधिक बोझ न आएं और वह शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुगमता के साथ चला सके। गौरतलब हैं कि पिछले हफ्ते प्रिमीयर वीन द्वारा बुजुर्गों को राहत देते हुए नई फार्मा केयर योजना की घोषणा की गई थी, और उसके पश्चात अब शिक्षा संबंधी घोषणा से लोगों के मन में लिबरल सरकार के प्रति गहरी संभावना बढ़ती प्रतीत हो रही हैं, और यदि यह वास्तव में हुआ तो लिबरलस अपनी कार्य प्रणाली में सफल हो सकेंगे। शिक्षामंत्री इंदिरा नायडू – हैरीस ने कहा कि प्रांत पहले ही अपने बजट में शिक्षा के उत्थान हेतु 140 मिलीयन डॉलर आगामी तीन वर्षों के लिए पारित कर चुका हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के निवेशों से सरकार को आगामी दिनों में बहुत अधिक लाभ मिलने की आशा जताई जा रही हैं। परंतु दूसरी ओर प्रोगरेसिव कंजरवेटिवस प्रमुख टोड स्मिथ ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव के तीन माह पूर्व ही इस प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा क्यों की जा रही हैं, यह घोषणाएं केवल लोगों को प्रभावित करने का जरिया मात्र हैं, चुनाव पश्चात सरकार इन योजनाओं पर कोई कार्य नहीं करेगी।
You might also like

Comments are closed.