प्रांतीय चुनाव के उम्मीदवारों को क्षेत्र की आधारभूत आवश्यकताओं को समझना होगा

ब्रैम्पटन। पील के नगरपालिका राजनेता जब प्रांतीय चुनाव के उम्मीदवारों से एक बैठक में मिले तो उन्होंने आशा जताई कि इस बार चुनावों में उम्मीदवारों को अपनी चुनाव योजनाओं में आधारभूत आवश्यकताओं को अधिक महत्व देना होगा, जिसके प्रयासो से ही वे लोगों के दिलों में अपने लिए एक स्थान बना सकेंगे और चुनाव जीत सकेंगे, जानकारों के अनुसार समय बदल चुका हैं और लोगों को समझ आ गया हैं कि जिस उम्मीदवार की योजना भविष्य की दूरदर्शिता से संबंधित होगी वहीं आगे जा सकता हैं। पील प्रांत के अध्यक्ष फ्रैंक डाले ने कहा कि इस बार उम्मीदवारों को लोगों की आवश्यकताओं को समझना होगा। ब्रैम्पटन के पीयरसन कॉनवेंशन सेंटर पर आयोजित इस बैठक में सभी पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें लिबरल, न्यू डैमोक्रेटिक,  प्रोगरेसीव कंजरवेटिव और ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार प्रमुख थे। पील प्रांत के अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष प्रांत में लगभग 20,000 की जनसंख्या में इजाफा होता हैं। जिसके लिए लगभग दोगुना संपत्ति कर भी लिया जा रहा हैं परंतु योजनाओं की व्यवस्था सही न होने के कारण इसे भली प्रकार से पूर्ण नहीं किया जाता, जिसके कारण लोगों में निराशा बढ़ती जा रही हैं, जिसे दूर करना होगा। चुनावी सुधारों को लेकर वर्तमान सरकार ने भी कई योजनाएं प्रारंभ की परंतु उनके आरंभ में अभी समय हैं, इससे पूर्व उम्मीदवारों को इस ओर अधिक ध्यान देना होगा।
You might also like

Comments are closed.