निम्न आयवर्ग के निवासियों को टीटीसी देगा यात्रा किरायों में छूट

मिसिसॉगा। टीटीसी द्वारा जारी नई घोषणा के अनुसार निम्नआय वर्ग के लोगों को किराये में राहत दी जाएगी, परंतु मासिक मैट्रोपास में इस छूट के लिए एक निश्चित राशि 100 डॉलर प्रति मास अवश्य भरवाने होंगे। कल से आरंभ इस योजना के अंतर्गत लगभग 150,000 सिटी नागरिकों को ओंटेरियो वर्क्स (ओडब्ल्यू) या द ओंटेरियो डिशएबीलटी सर्पोट प्रोग्राम के दौरान  टीटीसी किरायों और मासिक पासों में एक-तिहाई छूट दी जाएगी। यह छूट केवल प्रेस्टो कार्ड धारको को दी जाएगी, जिसमें एक व्यस्क के किराये की लागत 2.00 डॉलर तक निम्नतम होगी और मासिक पास का मूल्य कम से कम 115 डॉलर तक होगा। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए आरंभ किया जा रहा हैं जिन्हें अक्सर छोड़ दिया जाता था, निम्न आयवर्ग के इन लोगों को टीटीसी किराये में कभी भी इस प्रकार छूट की योजना नहीं दी गई, जिसे इस वर्ष से लागू किया गया हैं ताकि इन्हें आर्थिक लाभ मिलें और टीटीसी के उपयोग में भी बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने मीडिया को आगे कहा कि मेरे विचार से यह बहुत बड़ी छूट है जिसका लाभ इस श्रेणी के सभी लोग अवश्य उठाऐंगे, ज्ञात हो कि इसी प्रकार से गत 2016 बजट में फेयर पास प्रोग्राम का आरंभ किया गया था, जिसे यात्रा प्रणाली में भारी सफलता मिली हैं। इस छूट योजना को हम तीन फेसों में आवेदित करेंगे, पहले फेस का आरंभ कल से होगा जिसमें नागरिकों को ओंटेरियो वर्क्स (ओडब्ल्यू) या द ओंटेरियो डिशएबीलटी सर्पोट प्रोग्राम के दौरान छूट दी जाएगी, दूसरे फेस में हाऊसींग सर्पोटस या बाल-कल्याण शुल्क प्राप्त करने वालों को दी जाने वाली छूट का शुभारंभ होगा और तीसरे फेस को 2020 तक प्रारंभ करने की योजना हैं। स्टाफ द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष 4.6 मिलीयन डॉलर के निवेश की आशा हैं और तीसरे फेस तक इस योजना में 48.2 डॉलर खर्च किए जाएंगे। जिसके पश्चात यह पूर्ण रुप से लागू कर दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.