दोबारा चुनाव लड़ने के लिए टोरी ने पूरा किया पेपरवर्क

नामांकन प्रक्रिया के अधिकारिक रुप से प्रारंभ होने के साथ ही नगर निगम चुनाव की गतिविधियां प्रारंभ हो गई
टोरंटो। जॉन टोरी ने दोबारा चुनाव लड़ने के लिए अपना पेपरवर्क पूरा कर लिया हैं, परंतु उन्होंने कहा कि वह अभी से प्रचार अभियान में नहीं जुटेंगे, इसके लिए उन्होंने बताया कि वह अपना प्रचार अभियान काउन्सिल की अंतिम बैठक जुलाई के पश्चात ही आरंभ करेंगे।  टोरी ने अपने सभी दस्तावेजों को सबसे पहले उम्मीदवार के रुप में जमा करवाया। टोरी ने आगे बताया कि उनका वास्तविक प्रचार अभियान इस सत्र की अंतिम बैठक के पश्चात ही आरंभ होगा, परंतु अब वह एक पंजीकृत उम्मीदवार बन चुके हैं जो अपने प्रचार अभियान की राशि बढ़ा सकते हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 के चुनावों में टोरंी ने 1.349 मिलीयन डॉलर का प्रचार अभियान किया था, जिसे अब बढ़ाकर 2.8 मिलीयन डॉलर करना चाहते हैं, परंतु जब तक वह मेयर हैं और अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे।, जिससे किसी भी प्रकार का कोई अनुचित आरोप नहीं लगाया जा सके। अपने किए कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्षों में यातायात परिवहन योजना में अद्वितीय सुधार किया, देश में सबसे पहले नेटवर्क यातायात का शुभारंभ यहीं हुआ, इसके अलावा अफोर्डेबल हाऊसींग का श्रेय भी टोरी को ही जाता हैं, आंतरिक सूत्रों के अनुसार टोरी के मुख्य सचिव के लिए विक गुप्ता और टीसीएच बोर्ड के सदस्य के रुप में विंस गैपारो का नाम प्रचार अभियान की रुपरेखा तैयार के लिए सर्वोपरि हैं। विक गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि अभी से प्रचार अभियान प्रारंभ करना बहुत अधिक जल्द बाजी होगी, परंतु उन्होंने इस बात पर भी सुनिश्चितता जताई कि आगामी अक्टूबर में भी टोरी ही मेयर पद जीतेंगे। वैसे जल्द ही इस पद के लिए छ: अन्य नाम भी दाखिल किए जा सकते हैं। जिससे इस बार मुकाबला और अधिक रोचक हो सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.