स्पीड बम्पस के लिए कारगर योजना बना रहा हैं सिटी

टोरंटो। वर्षों से प्रार्थित स्पीड बम्प या यातायात सुगमता के लिए अब सिटी द्वारा एक कारगर योजना बनाने पर विचार किया जा रहा हैं। सिटी द्वारा एक सार्वजनिक रिपोर्ट तैयार की गई हैं जिसे वे अगले सप्ताह तक सार्वजनिक रुप से घोषित कर सकते हैं जिसमें कई कारगर योजनाओं से इसे सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस रिपोर्ट में इस बात की भी सिफारिश की गई कि स्कूल जोन के निकट भी यातायात जोन को सुरक्षित बनाया जाएं और काउन्सिल की अन्य गलियों में भी यातायात सुगमता को लेकर उचित बदलाव किए जाएं। मेयर जॉन टोरी ने प्रस्तावित बदलावों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि यातायात सुगमता के लिए कई कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता हैं, इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। कारगर योजनाओं के प्रारंभ होने के पश्चात हमें ऐसे उपाय करने होंगे जिससे विकास के यह कार्य रुके नहीं और जल्द ही योजनाओं को पूरा किया जा सके। टोरी ने आगे कहा कि जनसंख्या के अनुसार सिटी को अब तक 500 यातायात-सुगमता पर कार्य कर लेना चाहिए, परंतु अब तक केवल 30 से 45 योजनाओं पर ही कार्य हो सका हैं, जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता। इसलिए टोरी ने कहा कि अब कठोर निर्णय लेने का समय आ गया हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा, स्कूल जोन सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए वार्डनस की नियुक्ति आदि हैं जिसे जल्द ही कार्यन्वित किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.