फोर्ड सरकार ने लिबरल कानूनों पर लगाई रोक

वैपींग लॉ और टिकट रिसेल प्राईज कैपस कानूनों को समाप्त करने की कवायद आरंभ की गई
टोरंटो। सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रांत के कानूनों में भी बदलाव किया जाने लगा, ओंटेरियो की पिछली लिबरल सरकार द्वारा पारित कुछ कानूनों को नई प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने समाप्त करने की योजना बनाई हैं। इन योजनाओं में मुख्यत: वैपींग और खेलों व समारोहों के टिकटों को पुन: बेचने से लॉ को समाप्त करने का कार्य किया जाएगा। समर्थकों के अनुसार सरकार ने इन कानूनों को समाप्त करके प्रांत के विकास में बड़ी भूमिका निभाई हैं, जबकि समीक्षकों का मानना हैं कि सरकार को आखिर क्यों इन कानूनों को बदलने की आवश्यकता पड़ गई। वहीं दूसरी ओर एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार बिना किसी पूर्व सूचना के कानूनों में फेरबदल जनता के साथ मनमानी हैं, जिसके लिए डाग फोर्ड को जवाब देना होगा। इस प्रकार से कानूनों में बदलाव से आर्थिक व्यवस्था में गड़बड़ी होने का अंदेशा रहता हैं, जिसके लिए फोर्ड को पहले एक सटीक योजना बनाना होगी। यदि फोर्ड इसी प्रकार अपनी मनमानी चलाएंगे तो जल्द ही लोगों को अपनी गलती का अहसास हो जाएगा। इससे पूर्व भी उन्होंने सरकारी क्षेत्रों में नई नियुक्तियां बंद कर दी हैं जिसके कारण बेरोजगारी की समस्या बढ़ सकती हैं। जबकि अभी कुछ माह पूर्व ही वीन सरकार द्वारा नियुक्त किए अधिकारियों ने इस कानून पर रोष व्यक्त किया और अपने भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। फोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि वैपींग कानून में बदलाव से प्रांत में धूम्रपान की समस्या का समाधान हो सकेगा। जिसके कारण यह पता चलता है कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य की कितनी चिंता हैं। टोरी सरकार ने भी आगामी दिनों में कुछ कानूनों में बदलाव की रुपरेखा तैयार की है।
You might also like

Comments are closed.