टोरंटो में ड्राईवरलेस शटल का किया गया परीक्षण

टोरंटो। शहर में जल्द ही ड्राईवरलेश वाहन दौड़ेगे, पिछले वर्ष से घोषित ड्राईवरलेस कारों के आगमन की सूचना से ही लोगों में बहुत अधिक उत्साह फैल गया था, ये उन लोगों की भी मदद करेगा जिन्हें अपने सुनिश्चित स्टेशन को ढूंढने में भारी परेशानी होती हैं। इस वाहन के प्रारंभ से अब वे लोग आसानी से रेपिड यातायात तक पहुंच सकेंगे, जिन्हें पहले बहुत परेशानी होती थी। रिपोर्ट के अनुसार अगले सप्ताह तक इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सिटी की योजना के अनुसार इस नई तकनीक के साथ वाहनों की आधुनिकता और अधिक बढ़ेगी। सूत्रों के अनुसार इस वाहन की लॉन्चिंग वर्ष 2020 तक होनी थी, परंतु अब समय से पूर्व ही इसकी लॉन्चिंग से सभी को प्रसन्न कर दिया हैं, इसका निर्माण पायलट परियोजना के अंतर्गत किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार इस प्रकार के वाहन दूरवर्ती लोगों को सार्वजनिक वाहनों तक पहुंचाऐंगे जिससे निवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
इस वाहन में एक बार में चढ़ सकते हैं 8 से 12 तक लोग :
सूत्रों के अनुसार ‘बहुत से लोग केवल इसलिए कहीं आते – जाते नहीं क्योंकि उनके घर के निकट कोई उचित सार्वजनिक यातायात का साधन नहीं इसलिए इस प्रकार के वाहनों का प्रयोग करके वे अपनी समस्या को हल कर सकते हैं। ये वाहन लोगों को उनके घर से गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगे। इस योजना को पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा 365,000 डॉलर की आर्थिक मदद दी गई हैं, जिसके पश्चात ट्रान्सपोर्ट कैनेडा फंड द्वारा यह आधुनिक वाहन तैयार किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टीटीसी या मैट्रोलिंक्स के खर्चों को कम करने में नया शटल काफी सहयोग देगा। इस पूरी परियोजना में अनुमानित लागत आई 1.135 मिलीयन डॉलर जिसमें सरकार ने 365,000 डॉलर का अनुदान दिया और सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा 60,000 डॉलर एक वर्ष में लीज से प्राप्त किए गए और 224,000 डॉलर अन्य अनुदानों से प्राप्त हुए।
You might also like

Comments are closed.