बॉम्बारडीयर ने माना कि अधिकतर नई टीटीसी स्ट्रीटकारों को वेल्डींग के लिए वापस भेजा जाएगा

टोरंटो। बॉम्बारडीयर के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार टीटीसी की नई स्ट्रीटकारों में उत्पन्न समस्याओं को समाप्त करने के लिए उन्हें वापस भेजना ही एकमात्र उपाय हैं, अधिकतर वाहन इतनी जल्दी मरम्मत कार्य मांग रहे हैं, इस पर टीटीसी अधिकारियों ने आपत्ति जताई और कहा कि इन वाहनों में बड़ी वेल्डींग समस्याएं हैं जिन्हें अनदेखा करते हुए इसकी आपूर्ति कर दी गई। बॉम्बारडीयर द्वारा भेजे गए वाहनों में अधिकतर में कुछ न कुछ कमियां हैं जिसकी गहन जांच होनी चाहिए, आंकड़ों के अनुसार 89 कारों में से 67 कारों में समस्याएं हैं, जिसके लिए बॉम्बारडीयर को इसे जल्द ही सुधारना होगा। इन कारों को बॉम्बारडीयर के ली पोकाटीयर प्लांट में मरम्मत के लिए भेजा जाएंगी और कंपनी के अनुसार प्रत्येक को ठीक करने के लिए लगभग 19 सप्ताह का समय लगेगा। इसका अर्थ यह हैं कि इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 2022 तक समय लगेगा। इस कारण से टीटीसी द्वार क्रय किए वाहनों में और अधिक विलंभ संभव हो सकता हैं। परंतु इस बार परिवहन एजेंसी और रेल निर्माण दोनों ही शांत नहीं बैठने वाले इसके लिए कोई न कोई कठोर कदम अवश्य ही उठाया जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता का कहना हैं कि सबसे पहले लोगों की समस्या का हल किया जाएगा उसके पश्चात किसी अन्य प्रकार की जांच प्रक्रिया को आरंभ किया जा सकता हैं, क्योंकि बिना किसी कार्य के इस प्रकार की वार्ता को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, उन्होंने यह भी माना कि बॉम्बारडीयर का कार्य सदैव ही स्पष्ट और पारदर्शी रहता हैं, और वह अपनी त्रुटियों के लिए स्वयं जिम्मेदारी भी लेता हैं। गौरतलब हैं कि इस घटना से मेयर जॉन टोरी बहुत अधिक गुस्से में हैं, उन्होंने अपने ईमेल संदेश में लिखा कि स्ट्रीटकार डील में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके संबंध में पिछली सिटी काउन्सिल 2009 में की गई डील को भी समाप्त कर दिया जा सकता हैं, बॉम्बारडीयर के डील आपूर्ति में देरी को टोरंटो के करदाता और अधिक वहन नहीं कर सकते। टोरी ने आगे लिखा कि उन्होंने टीटीसी के सीईओ रिक लेयर से भी बातचीत की और सुनिश्चित किया कि इस प्रकार के कार्य पर बॉम्बारडीयर पर जुर्माना ठोका जाएगा। ज्ञात हो कि बॉम्बारडीयर को 1 बिलीयन डॉलर की 204 लॉ-फ्लोर, एक्सीसबीन स्ट्रीटकारों की आपूर्ति वर्ष 2017 के अंत में ही करनी थी, परंतु इसमे और अधिक विलंभ होने से इस डील को भी समाप्त करने का संकट उत्पन्न हो रहा हैं। टीटीसी प्रवक्ता ब्रैड रोज ने कहा कि यह नई समस्या से बहुत अधिक दुख हो रहा हैं, बॉम्बारडीयर की आपूर्ति में देरी तो बड़ी समस्या थी उस पर आपूर्ति किए गए वाहनों में इतनी जल्दी समस्या उत्पन्न होना और अधिक गंभीर विषय हैं, जिसमें गहन चर्चा होनी चाहिए और इसका हल खोजना होगा अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी टीटीसी की होगी, परंतु उसमें टीटीसी का कोई हाथ ही नहीं होगा।
You might also like

Comments are closed.