सोशल हाऊसींग मरम्मत के लिए प्रांतीय सहायता में अब आ सकती हैं रुकावट : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि सोशल हाऊसींग मरम्मत व बिजली उपकरणों के पुन: स्थापना आदि के लिए घोषित प्रांतीय आर्थिक सहायता में भविष्य में भारी संशय उत्पन्न हो रहा हैं। सरकारी घोषणा के अनुसार 200 मिलीयन डॉलर से अधिक की फंडींग से इन कार्यों को पूरा किया जाना था, परंतु अब वर्तमान नवनिर्वाचित सरकार द्वारा कैप-एंड-ट्रेड योजना को बंद किए जाने से इसके लिए अर्जित होने वाले धन में रुकावट आ सकती हैं, जिससे इन मरम्मत कार्यों में भी बाधा पहुंचेगी। प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए उन्होंने कैप-एंड-ट्रेड योजना को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया हैं। फोर्ड ने इस घोषणा को करते हुए यह भी बताया कि इस प्रस्ताव के पारित का अर्थ यह नहीं कि इस योजना में चालू कार्यों को रोक दिया जाएंगा, इस योजना को उन योजनाओं पर लागू रखा जाएगा जोकि जल्द ही पूर्ण होने वाली हैं उनके पूर्ण होने तक इस प्रस्ताव के अंतर्गत उन्हें शामिल किया जाएगा। कैप-एंड-ट्रेड की नीलामी से राजस्व की प्राप्ति की जाएगी इससे प्राप्त फंड को दूसरे विकास कार्यों में लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अगस्त में टोरंटो द्वारा सोशल हाऊसींग मरम्मत कार्य हेतु 343 मिलीयन डॉलर पारित किए गए थे, जिनकी आपूर्ति का आधार कैप-एंड-ट्रेड योजना थी, परंतु इसके समापन की घोषणा के पश्चात अब भविष्य में इसकी पूर्ति पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। टोरी ने आगे कहते हुए कहा कि कैप-एंड-ट्रेड योजना के स्थगन के पश्चात अन्य योजनाओं से इन कार्यों के लिए फंड अर्जित करना एक बड़ा पेचीदा प्रशन हैं, जिसे सरकार को हल करना होगा अन्यथा भविष्य में और अधिक आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता हैं। लेकिन हमें अपने नए प्रीमियर पर विश्वास रखना होगा, उनकी योजनाओं को समझना होगा उसके पश्चात ही कोई निर्णय करना होगा अन्यथा यह मसला और अधिक उलझ सकता हैं। भविष्य में अभी कोई भी प्रांतीय और केंद्रीय बैठक की योजना भी नहीं घोषित की गई जिसके लिए यह विचार किया जा सकता हैं कि दोनों सरकारें मिलकर इस योजना के लिए कोई अन्य उपाय निर्धारित करें। अगले पांच वर्षों के लिए सरकार को कई मिलीयनस डॉलर को जुटाने के लिए जल्द ही कोई सुदृढ़ योजना की सहायता लेनी होगी जिसके पश्चात ही इस प्रकार की मरम्मत योजनाओं को पूरा करने के लिए धन का आवागमन बना रहें।
You might also like

Comments are closed.