कैनेडा के 151वें जन्मदिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

औटवा। कैनेडा दिवस के मौके पर देश का 151वां जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर गवर्नर जनरल जूली पैयेट ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें कैनेडा वासी होने पर गर्व महसूस होता हैं, दुनिया के पटल पर कैनेडा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता हैं, आज यहां प्रत्येक छात्र के आने की इच्छा रहती हैं, क्योंकि यहां के शिक्षा स्तर की प्रशंसा देश का हर विश्वविद्यालय करता हैं, इसके अलावा देश की आर्थिक व्यवस्था अपने सबसे अधिक कठिन समय से गुजर रही हैं, परंतु देश के राजनैतिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा इसके व्यवस्था का उत्तम उपाय किया गया हैं, जिसके पश्चात आज हम अपने उत्तम युग की ओर अधिक तेजी से बढ़ रहा हैं। पैयेट ने आगे कहा कि आज कैनेडियनस को एक ऐसे देश में रहने का लाभ मिला, जहां वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, सरकारी सहयोग के साथ आज प्रत्येक कैनेडियनस अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता हैं, इसके लिए सरकार कई प्रकार की सहयोग नीतियां आरंभ कर रही हैं, जो उन लोगों की आर्थिक सहायता करेगी जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन युवाओं की भी प्रसन्नता करना चाहती हूं, जिनके कारण आज कैनेडा का नाम सर्वोपरि हैं।
You might also like

Comments are closed.