हमारी एकजुटता के आगे अमेरिका को झुकना होगा : ट्रुडो

अमेरिकी कैचअप से लॉन मूवर्स तक प्रभावित हुए कैनेडा टैरिफ्स 
औटवा। ट्रंप प्रशासन की नई कर नीतियों के कारण स्टील व एल्युमिनीयम के आयात पर कीमतों में इजाफा होने से कैनेडियन उत्पादों पर प्रभाव पड़ना आरंभ हो गया। सूत्रों के अनुसार अधिकतर अमेरिकी उत्पाद जिनका निर्माण स्टील व एल्युमिनीयम से हुआ है, उनके मूल्यों में 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ हैं। गौरतलब है कि कुछ उत्पादों में अमेरिका द्वारा मई में ही अधिक मूल्य जारी कर दिए थे, जबकि अब अमेरिका ने अपने सभी उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी कर दी हैं, जानकारों के अनुसार कैचअप से लेकर पिज़ा से डिशवाशर डिर्जेंट आदि की कीमतें बढ़ गई हैं। कैनेडा दिवस पर मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी एकजुटता के आगे अमेरिका को झुकना ही होगा, ट्रंप प्रशासन इस प्रकार हम पर अपनी कीमतें नहीं थोप सकते, हम अपनी स्वीकृति के साथ ही अमेरिकी उत्पादों को खरीदेंगे और उनके मूल्यों का यथोचित कीमत चुकाएंगें अत्यधिक कीमतों का विरोध सदा ही कैनेडा ने किया हैं और भविष्य में भी करता रहेगा। ज्ञात हो कि ट्रंप ने अमेरिका के साथ जुड़े सभी देशों में मूल्यांकन दरों को बढ़ा दिया हैं, जिसके कारण इन देशों में महंगाई बढ़ने का खतरा मंडरा रहा हैं। इन परिस्थितियों के बावजूद कैनेडा के प्रधानमंत्री ने हिम्मत से काम किया और देश के प्रमुख क्षेत्रों में उचित मूल्य खंड खोलने की अनुमति दी, जिससे देशवासियों को अमेरिकी महंगाई का कोई डर न हो।
ट्रुडो ने मैक्सिको के नये राष्ट्रपति को दी बधाई 
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा कि ये जीत जनता के विश्वास की हैं, और कैनेडा व मैक्सिको मिलकर विकास की नई रुपरेखा तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर को मिली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह सत्ता-विरोधी वामपंथियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।  ऐसा बहुत कुछ करना है जिससे कैनेडा और मैक्सिको दोनों को लाभ हो। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापर विरोधी और आव्रजन नीतियों के कारण दोनों देशों के बीच सबंध बेहद खराब हुए हैं। जिसके लिए कैनेडा और मैक्सिको के मध्य एक मजबूत व्यापारिक रिश्ता सुदृढ़ हुआ हैं, इसके अलावा दोनों देशों में नाफ्टा पर भी अपना अपना पक्ष स्पष्ट किया हैं, दोनों देशों के वरिष्ठ जानकारों का मानना हैं कि इस समय किसी भी देश के दबाव में आने की अपेक्षा ऐसे कार्य करने आवश्यक हैं, जिससे उनके स्वयं की आर्थिक स्थिति भी और अधिक सुदृढ़ हो सकेंगी। मेक्सिको की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार जोस एंटोनियो मीड ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। मीड ने अपने वामपंथी प्रतिद्वंदी आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर को अगली सरकार बनाने को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। उत्तरी अमेरिकी देश मेक्सिको में गत रविवार को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। लिखित पत्राचार के अंतर्गत दोनों देशों के वरिष्ठ नेताओं ने माना कि भविष्य में दोनों देश अपनी प्रगति के लिए ऐसे समझौते कर सकते हैं, जिसका लाभ भविष्य में दोनों देशों को होगा। उन्होंने यह भी माना कि भविष्य में ऐसे योजनाएं तैयार की जा रही हैं जिसके लिए मैक्सिको, अमेरिका और कैनेडा के चालू व्यापारिक नीति को अधिक लाभ पहुंचे।
You might also like

Comments are closed.