सावन 2018 का हर सोमवार होगा खास

भगवान शिव का सबसे प्रिय माह सावन इस साल 28 जुलाई 2018 से शुरू हो रहा है. सावन में हर शिव भक्त सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करता है, कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति सावन के महीने में नीलकंठ महादेव की पूजा करता है तो वह अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना को पूरा कर देते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सावन 2018 बेहद ही खास है क्योंकि पूरे 19 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस साल सावन माह का आखिरी सोमवार 20 अगस्त 2018 को होगा. इस साल सावन माह 28 या 29 नहीं पूरे 30 दिनों का होगा. अब आप सोच रहेंगे ऐसा कैसे, तो बता दें कि 30 दिनों का सावन माह होने के पीछे अधिकमास होने का कारण है. बता दें कि 28 जुलाई से 26 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन सावन का महीना समाप्त होगा. इस साल सावन माह में 4 सोमवार पड़ेगे और सावन माह का पहला सोमवार 30 जुलाई को है. सावन में सोमवार व्रत और शिवलिंग पर चल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस साल अगस्त माह में भी बहुत से पर्व आ रहे हैं, जैसे कि 11 अगस्त 2018 को हरियाली अमावस्या, 13 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत, 15 अगस्त को नागपंचमी का पर्व, रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 को होगा.

You might also like

Comments are closed.