स्नोडेन चाहते हैं रूस में शरण

edward-snoden~12~07~2013~1373646480_storyimageअमेरिका के जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह रूस में शरण चाहते हैं। वह बीते तीन सप्ताह से मॉस्को हवाई अड्डे पर हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार को शेरेतेयो हवाई अड्डे पर स्नोडेन से मुलाकात की। मुलाकात करने वाले समूह में शामिल रहे ह्यूमन राइटस वाच और एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने बताया कि वह रूस में ही शरण चाहते हैं क्योंकि वह बिना यात्रा संबंधी दस्तावेजों के यहां से नहीं जा सकते।

उधर, व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि वार्षिक व्यापक वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्नोडेन मामले को लेकर अपनी निराशा और चिंता व्यक्त की।

वार्ता में शामिल विदेश उप मंत्री विलियम बर्न्‍स ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पिछले महीने कैलिफोर्निया में हुई ओबामा की मुलाकात में दोनों नेता समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करने पर समहत हुए थे।

You might also like

Comments are closed.