पंचतत्व में विलीन हुए वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस पल के साक्षी बने हर एक व्यक्ति की आंखें भर आईं। इससे पहले दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में स्थिति बीजेपी मुख्यालय से अटलजी का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए निकला था। अटलजी के पार्थिव शरीर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान, त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज नेता पैदल स्मृति स्थल तक आए। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। अटल बिहारी वाजपेयी जी को मुखाग्नी देने से पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अटलजी को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रध्वज को अटलजी की नातिन निहारिका को सौंप दिया गया।

आगे-आगे अटल जी का पार्थिव शरीर, पीछे-पीछे PM मोदी और भाजपाई दिग्गज
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर दीन दयाल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से अपने आखिरी सफर की ओर निकल चुका है। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन की लालसा लिए उनके पीछे चल रहे है। आगे आगे अटल जी का पार्थिव शरीर चल रहा, पीछे पीछे PM मोदी और भाजपा के दिग्गज चल रहें है। इन दिग्ग्जों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज चौहन, योगी आदित्यनाथ के अलावे कई राज्यों के CM और केंद्रिय मंत्री चल रहे हैं।

 

You might also like

Comments are closed.