अफगानिस्तान: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के भाई की दिनदहाड़े हत्या

हेरात [अफगानिस्तान]। बंदूकधारियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रानगिन ददफार स्पांता के भाई वली जान की एक सार्वजनिक स्नानघर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जान के परिवार के गृह प्रांत में यह घटना हुई है जो अपेक्षाकृत शांत माना जाता है। वली जान हेरात प्रांत के छोटे से शहर कारुख में लोक अभियोजक थे। यह शहर पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरान की सीमा पर स्थित है। हेरात के पुलिस प्रवक्ता अब्दुल रउफ अहमदी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जान की हत्या कर दी गई। उस समय वह एक सार्वजनिक स्नानघर से बाहर आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर हमला किया और घटना के बाद वहां से भाग गए। हत्या के बाद किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। स्पांता पश्चिती देशों द्वारा समर्थित अफगानिस्तान की सरकार में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले वह अफगानिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके हैं।

You might also like

Comments are closed.