हल्के में न लें सरकारी निर्देश : ट्रुडो

असावधानी बरतने वालों पर बरसे प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो, कहा बहुत हो गया अब कठोरता का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार
देशवासियों के असहयोग के कारण निराशा जताई प्रधानमंत्री ने
निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्यवाही भरना होगा भारी जुर्माना
औटवा। प्रधानमंत्री ने आज अपने सार्वजनिक संदेश में कोविड-19 के लिए जारी किए निर्देशों का लोगो द्वारा उचित प्रकार से पालन नहीं करने पर गहरी निराशा व्यक्त किया, उन्होंने अपनी कठोरता जाहिर करते हुए असावधानी बरतने वालों को कहा कि सरकारी निर्देशों को हल्के में न लें और यह ज्ञात रखे कि सभी की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना बेहद आवश्यक हो गया था इसलिए यह निर्देश जारी किए गए, परंतु अभी भी प्राप्त आंकड़ों के कारण यहीं लग रहा है कि लोग इन निर्देशों का पालन सही प्रकार से नहीं कर रहे हैं और इसलिए पूरे देश में वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रुडो ने देश के सभी प्रीमियरों और केंद्र शासित प्रदेशों के नेताओं से वीडियों कॉफ्रेन्सींग करके पूरे देश की मौजूदा परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने नई जानकारी देते हुए सूचित किया कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 से बचने के लिए 30 मिलीयन डॉलर की प्रचार नीति को पारित किया हैं जिसके अंतर्गत विज्ञापनों द्वारा पूरे देश के लोगों को जागरुक किया जाएगा और यदि किसी भी व्यक्ति को इस वायरस के लक्षण दिखाई पड़े तो फौरन कुछ सावधानियां अपनाएं जिससे वे स्वयं और उसका पूरा परिवार इस संकट से बच सके। अधिकारियों के अनुसार यह विज्ञापन दो भाषाओं में हैं दो विज्ञापन अंग्रेजी में और दो विज्ञापन फ्रैंच भाषा में जारी किए गए हैं। इन विज्ञापनों में लोगों को बार-बार हाथ धोने और सावधानी बरतने पर जोर दिया गया हैं और यदि किसी को भी कोविड-19 के लक्षण दिखें तो तुरंत सरकारी मदद लेने की बात दोहराई गई हैं, जिससे यह मामला अधिक प्रसारित न हो सके। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार पहले ही नोवल कोरोनावायरस के संकट से बचने के लिए 192 मिलीयन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा कर चुका हैं, जिससे भविष्य में इसके वैक्सीन पर और अधिक शोध कार्य किया जा सके और इसे दूर करने के लिए उचित उपायों को भी अपनाया जा सके। परंतु उन्होंने इस बात का भी स्पष्ट ब्यौरा दिया कि फिलहाल इस वैक्सीन की सफलता को अधिक विश्वस्त न मानें क्योकि अभी इसका ट्रायल चल रहा हैं और इसे साबित करने में अभी बहुत अधिक समय लग सकता हैं। इसलिए लापरवाही न बरतते हुए अधिक से अधिक प्रकार से सावधानी बरतें।
You might also like

Comments are closed.