लोक स्वास्थ्य प्रतिबंधों के साथ महामारी काल में हैलॉवीन मनाने की तैयारी में जुटे परिवार

टोरंटो। इस वर्ष हैलॉवीन कुछ अलग तरीके से मनाने के लिए लोगों ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं, जहां एक ओर प्रधानमंत्री, मेयर व प्रीमियर आदि की अपील के पश्चात कई परिवारों ने सामूहिक रुप से इसे मनाने का विचार त्याग दिया हैं वहीं दूसरी ओर अन्य परिवारों ने भी इसे केवल अपने परिवार के साथ घरों में रहने पर ही सुनिश्चित किया हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मेयर जॉन टोरी ने भी प्रांत वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष हैलॉवीन पर अधिक भीड़ न जुटाएं, उन्होनें दोहराते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य सूत्रों के अनुसार यह घोषणा की गई है कि हैलॉवीन पर भीड़ जुटाने का अर्थ होगा कोविड-19 संक्रमण को और बढ़ाना। ओंटेरियो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स ने भी माना कि इस वर्ष टोरंटो, पील प्रांत, औटवा और यॉर्क रिजन आदि में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े जोखिमों का कारण बन सकती हैं। इसलिए पूर्ण रुप से हैतीहात बरती जाएं, तभी संकट काल से सुरक्षा के साथ बाहर आया जा सकता हैं। वहीं दूसरी ओर देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से चिंतित प्रधानमंत्री ने भी यहीं कहा कि सावधानी में ही बचाव हैं, अब लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और स्वयं व परिवार के साथ साथ राज्यों व देश के अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए अपने कुछ आनंदमयी पलों का त्याग करना होगा इसलिए इस वर्ष हैलोवीन नहीं मनाने का प्रयास करें, जिससे कहीं भी एकत्र होने का खतरा नहीं रहें और इससे संक्रमण को भी नियंत्रित करने में मदद मिल सके। यह वर्ष अपनी सुरक्षा का हैं शेष अन्य कार्य अगले वर्ष से आरंभ किए जाएंगे। ओंटेरियो के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विलीयमस ने एक बार फिर से राज्य के नागरिकों से आगामी हैलॉवीन न मनाने की अपील की हैं। उन्होंने हॉटस्पोटस विशेष तौर पर टोरंटो, औटवा, पील प्रांत या यॉर्क रिजन में रहने वालों से यह कहा है कि इस बार हैलॉवीन में ऐसा कोई भी ट्रीक न खेलें जिससे आपको या आपके परिवार को कोई हानि हो और आप किसी भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आएं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं।
ओंटेरियो के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेविड विलीयमस ने भी यहीं सलाह दी है कि कोविड-19 का दूसरा चरण आरंभ हो चुका हैं और इसमें कॉटेक्ट संक्रमण को लेकर संभावनाएं बहुत अधिक हैं। जिसके लिए कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती हैं, इसलिए यह विचार सुनिश्चित किया गया हैं कि जिन ईलाकों में यह संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा हैं वहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएं जिससे समस्याएं हल होने के स्थान पर और अधिक बढ़े। उन्होंने लोगों से पुन: अपील करते हुए कहा कि अगले सप्ताह हैलोवीन हैं, जिसके लिए कृपया करके कोई भी कार्यक्रम न बनाएं जिससे कोई भी परेशानी नहीं उत्पन्न हो और देश में कोविड-19 को नियंत्रण करने के अभियान को एक नई शक्ति मिल सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों फोर्ड सरकार ने भी इस बारे में प्रतिबंध लगाते हुए अगले 28 दिनों के लिए राज्य के सभी रेस्टॉरेंटस और बारस आदि पर इंडौर सिटींग पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। इसके अलावा राज्य के जिम, मूवी थियेटरों और कैशीनों आदि को भी इस प्रतिबंध में शामिल किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.