60 लोगों को अवैध हैलॉवीन पार्टी मनाते पुलिस ने पकड़ा

- पुलिस सूत्रों के अनुसार एंटी-मास्करस द्वारा आयोजित की गई थी पार्टी

टोरंटो। टोरंटो के मेयर ने स्पष्ट कहा कि अब लोगों से अपील का समय समाप्त हो गया, फिर भी यदि कुछ असावधान लोग हैलॉवीन आदि का आयोजन करते हैं तो इसके दंड के लिए भी तैयार हो जाएं। सप्ताहंत के दौरान एक ऐसे ही आयोजकों के ग्रुप को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जो बिना किसी सुरक्षा निर्देश का पालन किए हैलॉवीन पार्टी मना रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस पार्टी का आयोजन एंटी-मास्करों द्वारा किया गया था, जिसे सूचना मिलते ही फौरन बंद करवाने के लिए पुलिस दस्ते को भेजा गया। सोमवार को आयोजित एक प्रैस वार्ता में आपतिक प्रबंधन के मुखिया मैथ्यू पैग ने बताया कि वैसे हैलॉवीन के लिए 60 से 70 लोगों के एकजुट होने को अनुमति दी गई है परंतु गिरफ्तार लोगों को इसलिए पकड़ा गया क्योंकि वे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और बिना मास्क के ही पार्टी का आयोजन कर रहे थे। कोविड-19 संक्रमण के कारण सरकार ने आंतरिक समारोह के लिए 10 और बाहरी समारोह के लिए 25 लोगों के एकत्र को सुनिश्चित किया था, परंतु त्यौहारों को देखते हुए इस सीमा को बढ़ाया गया परंतु उसके लिए नए दिशा-निर्देश सुनिश्चित किए गए हैं। पैग ने यह भी बताया कि केवल एक सप्ताह में ही 33 शिकायतें मिल चुकी हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग के दिशा – निर्देशों की अवहेलना को सुनिश्चित किया गया हैं। लेकिन इनमें से केवल दो ही लोगों के टिकट काटें गए अन्य सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मेयर जॉन टोरी ने एक बार फिर से लोगों को समझाते हुए संदेश जारी किया है कि उन्हें आशा है कि हैलॉवीन का दिन आने तक और कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएं इसके लिए लोगों को ध्यान रखना होगा कि किसी भी गेदरींग में अधिक संख्या में लोग एकत्र न हो और यदि कोई सुनिश्चित संख्या में एकत्र भी होते है तो नियमों का उचित पालन किया जा रहा हो, जिससे उन्हें या पुलिस को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। डॉ. डी वीला ने भी अपने संबोधन में यहीं कहा कि कोविड-19 दोबारा लौट के आ रहा हैं इस समय और अधिक सावधानी की जरुरत हैं, पिछले दिनों प्राप्त आंकड़ों में पिछले नो दिनों में 40 से अधिक केस मिलने से यह स्पष्ट हो रहा है कि लोग सावधानी नहीं बरत रहे, इसके अलावा 105 लोग उच्च-स्तरीय जोखिम का सामना कर रहे हैं जिसमें बच्चे भी शामिल हैं इसलिए बहुत अधिक सावधानी अपनानी होगी नहीं तो आगामी त्यौहारों पर और अधिक स्थिति बिगड़ने का नौबत आ सकती हैं।

You might also like

Comments are closed.