ओंटेरियो में डेलाईट टाईम के प्रस्ताव को विधानसभा में किया पारित

ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार ने औटवा वेस्ट-नेपीयन के एमपीपी जेरेमी रॉबर्टस द्वारा रखे उस प्रस्ताव को विधानसभा में पारित कर दिया हैं जिसमें यह मांग की गई थी कि केवल डे लाइ्रट के टाईम को ही कार्य का स्थाई टाईम माना जाएं। बुधवार को सर्वसम्मति से विधानसभा में इस बिल को पारित किया गया, इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए रॉबर्टस ने मीडिया को बताया कि ऑफिसों में कार्य का समय सुनिश्चित नहीं होने से अधिकतर लोग मानसिक तनाव के शिकार हो रहे थे, इस कारण से इस प्रस्ताव को पारित होना अनिवार्य हो गया था। शाम होते ही अब प्रत्येक कार्यरत व्यक्ति अपने परिवार के साथ कुछ पल आनंद के बिता सकेगा और अपनी मानसिक पीड़ा को भी काफी हद तक समाप्त कर सकेगा। रॉबर्टस ने आगे बताया कि इस बिल के संबंध में जल्द ही क्यूबेक और न्यूयॉर्क भी प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कार्यबल को बढ़ाया जा सके और कर्मचारियों को रात्रि विश्राम देकर मानसिक रुप से शांति दिलवाई जाएं।

You might also like

Comments are closed.