पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले लड़कों को कोर्ट में पेश किया गया

कैलगरी। पुलिस जांच दल ने पिछले दिनों हुई इस हत्याकांड में यह पाया कि 37 वर्षीय एंड्रु हरनेट की हत्या के दोषी 17 वर्षीय और 19 वर्षीय आमिर अब्दुलरहमान हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी लड़कों ने पुलिस कर्मी की हत्या ट्रैफिक स्टॉप पर की, पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने कोर्ट में अपनी जमानत के लिए अपील दाखिल की हैं, जिसकी सुनवाई आरंभ हैं और उचित तथ्यों की सुनवाई के पश्चात ही यह फैसला लिया जाएगा कि कोर्ट का अंतिम फैसला क्या होगा?  पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी और बताया कि नववर्ष के पहले दिन गत शुक्रवार को रात्रि 11 बजे यह दुर्घटना घटी, जिसमें आरोपियों ने अधिकारी की निर्मम हत्या कर दी। कालग्रे पुलिस प्रमुख मार्क नियॉफिल्ड ने बताया कि एंड्रू हरनेट की असमय मृत्यु पुलिस विभाग के लिए बहुत बड़ा झटका हैं जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। जांच दल ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों ने पूरा सहयोग दिया जिसके कारण ही आरोपियों की पहचान इतनी शीघ्रता से हो सकी। जानकारों के अनुसार हरनेट पिछले 12 वर्षों से नियमित पुलिस विभाग में कार्यरत थे, जिनकी सेवाओं के लिए पुलिस विभाग हर समय कृतज्ञ रहेगा। इस असमय घटना को देखते हुए दोषियों को उचित सजा देने के लिए सीाी प्रयास कर रहे हैं। हरनेट ने अपने पीछे अपनी पत्नी न्युफिल्ड को छोड़ा हैं जिसके साथ पूरे पुलिस विभाग की  सांत्वना जुड़ी हैं। न्युफिल्ड ने यह भी बताया कि मौत से पहले हरनेट किसी अन्य घटना की जांच में भी जुटे थे, जिसके कारण भी उनकी मौत की गई हो इस बात की भी विस्तृत जांच करनी चाहिए जिससे अन्य पुलिस कर्मियों को भी अपनी सुरक्षा के लिए आश्वासन मिल सके। जबकि बचाव पक्ष का मानना है कि यह घटना मात्र गुस्से में आकर घटी एक दुर्घटना हैं, जिसके लिए आरोपी लड़कों की अल्प आयु को देखते हुए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।

You might also like

Comments are closed.