इंटरनेट आपूर्ति में बाधा ऑनलाईन पढ़ाई को पहुंचा सकती हैं नुकसान : स्कूल बोर्डस

ओंटेरियो। सर्दियों का शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका हैं, परंतु मौसम खराब होने के कारण आज दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाओं की आपूर्ति उचित प्रकार से नहीं हुई जिसके कारण कुछ ओंटेरियो स्कूल बोर्डस का कहना है कि इस प्रकार की बाधाएं ऑनलाईन लर्निंग को नुकसान पहुंचा रही हैं। इंटरनेट सेवाओं में बाधा के कारण किंगसटन, द विंडसर, हालटन प्रांत और औटवा के बहुत से क्षेत्रों के पब्लिक व कैथोलिक बोर्डस ने पिछले कुछ दिनों से इस समस्या की शिकायत दर्ज करवाई हैं। इसके अलावा कोगेको के भी कई घरों व बिजनेस क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवाओं बहुत अधिक धीमी गति से चलने की बात को स्वीकारा गया हैं। वहीं इस समस्या पर बोलते हुए अपर कैनेडा डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड का भी मानना है कि अत्यधिक समय तक इंटरनेट सेवाओं में बाधा रहने का प्रभाव ऑनलाईन लर्निंग पर पड़ेगी, जिसके कारण छात्र व स्कूल स्टाफ दोनों ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं, परंतु इस समय संयम की आवश्यकता हैं और इन बाधाओं को जल्द ही दूर करने के लिए प्रबंध आरंभ कर दिए गए हैं। वहीं अभिभावकों के एक समूह ने यह भी मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की समस्याओं के लिए ओंटेरियो सरकार को पहले से प्रबंध करने चाहिए थे, जिसकी व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही हैं। कोविड-19 से बचने के लिए सरकार ने ऑनलाईन पाठ्यक्रमों को समय से पूरा करने के लिए विशेष ऑनलाईन लर्निंग कार्यक्रम का आरंभ तो कर दिया, परंतु इंटरनेट समस्याओं के कारण इसका समय पर पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.