सर्दियों में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता हैं : महामारीविद्

- प्रख्यात महामारीविद् कोलीन फरनेस का मानना है कि सर्दियों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा बहुत अधिक हो जाता है, इसलिए जितना संभव हो सके घरों पर ही सुरक्षित रहें।

ओंटेरियो। राज्य में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इससे बचने के लिए हरसंभव प्रयास भी आरंभ किए जा चुके हैं, परंतु फिर भी ताजा आंकड़ों का मानना है कि यह नियंत्रित नहीं हो रहा हैं, इसके लिए अधिक जानकारी देते हुए महामरीविद् कोलीन फरनेस ने मीडिया को बताया कि सर्दियों में यह संक्रमण तेजी से फैलता हैं जिसे रोकने के लिए स्वयं को सर्दी से बचाना बहुत अधिक आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी माना कि संक्रमित होने की बजाएं स्वयं को घरों पर ही रखकर सुरक्षित रहें अधिक से अधिक ऑनलाईन सेवाओं का प्रयोग करें जिससे आप लोग संक्रमण से बच सके। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही तापमान में वृद्धि होगी तो हवाओं की नमी कम होगी और वायरस भी मर जाएंगा, परंतु इस समय हवाओं में नमी की मात्रा अधिक होने से वायरस का संक्रमण भी दोगुनी गति से फैलेगा। कोलीन ने यह भी कहा कि यह संक्रमण मुख्य रुप से नाक व गले से प्रवेश करते हैं इसलिए यदि घर से बाहर भी निकले तो उसे ढककर निकले जिससे संक्रमण आपको परेशान नहीं कर सके। लोगों को जागरुक करने के लिए उन्हें बार-बार यहीं संदेश दिया जा रहा है कि इस मौसम में गर्म वस्तुओं का अधिक सेवन करें जिससे किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर ही उसका उपचार हो सके और आप सुरक्षित रहें। उन्होंने पिछले माह ही सरकार को इस बारे में सतर्क रहने की सलाह दी थी और कहा था कि यदि होलीडेज पर छूट दी गई तो स्थितियां अनियंत्रित हो सकती हैं, परंतु राज्य सरकार ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और लॉकडाऊन गत 26 दिसम्बर से आरंभ किया जिसका नतीजा अब राज्य वासियों को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या इस बात की हैं कि इस समय दो नवजात बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं और सैकड़ों युवा भी इस बार संक्रमण का शिकार तेजी से बनते जा रहे हैं। राज्य के कई अस्पतालों ने अपनी अंतिम मरीजों की संख्या की पुष्टि करते हुए घोषणा कर दी हैं कि इस समय उनके यहां अधिकतम मरीजों की भर्ती की जा चुकी हैं और इससे अधिक मरीज वे अपने अस्पतालों में नहीं रख सकते।

You might also like

Comments are closed.