सुरक्षा के साथ खोलने होंगे स्कूल : डी वीला

टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डॉ. डी वीला ने माना कि यद्यपि अभी स्कूलों को व्यक्तिगत रुप से खोलना कोई उचित हल नहीं होगा, परंतु पाठ्यक्रम में पिछड़ते छात्रों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए यह कठोर निर्णय लिया गया कि आगामी 10 फरवरी को राज्य के सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा, उन्होंने यह भी माना कि इस बार भी स्कूलों में पूर्ववत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। डॉ. डी वीला ने बताया कि कोविड-19 पर नियंत्रण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, परंतु अभी भी इसके पूर्ण समाप्त होने की सुनिश्चित तिथि किसी को नहीं पता इसलिए यह जोखिम उठाया जा रहा है और स्कूलों को खोलने का निर्णय सुनिश्चित किया गया। डी. वीला ने माना कि सबसे पहले उन स्थानों के स्कूलों को खोला जाएगा जहां कोविड के मामले कम संख्या में मिल रहे हैं उसके पश्चात ही टोरंटो, पील प्रांत और यॉर्क प्रांत के स्कूलों को रिओपन करने की योजना प्रस्तावित की जाएंगी उनके विचार से इन क्षेत्रों के स्कूलों को आगामी 16 फरवरी तक खोला जा सकता है। उन्होंने यह भी माना कि फिलहाल ऑनलाईन कक्षाओं में पाठ्यक्रम को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन स्कूलों को खोले जाने के पश्चात टीपीएच को 21 पृष्ठों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रीमियर डाग फोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस घोषण से पूर्व राज्य के संबंधित सभी अधिकारियों की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स, शिक्षामंत्री स्टीफन लीस सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। राज्य ने इस बारे में पूर्व में ही सूचना जारी की थी कि जल्द ही होटस्पॉट क्षेत्रों के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। सरकारी घोषणा में यह भी बताया गया कि ओंटेरियो के सभी छात्रों की पढ़ाई नियमित रुप से जनवरी से ऑनलाईन माध्यम से आरंभ कर दी गई है। सबसे पहले उत्तरी ओंटेरियो के स्कूलों को खोला जाएगा क्योंकि वहां दिन-प्रतिदिन केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। शिक्षामंत्री ने इस बात पर भी सुनिश्चितता जताई कि सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि पिछले माह ओंटेरियों के कई इलाकों में व्यक्तिगत रुप से पढ़ाई करवाने पर रोक लगा दी गई थी, फोर्ड सरकार का कहना था कि पिछले दिनों टोरंटो, पील, यॉर्क, विंडसर-ईसेक्स और हैमीलटन आदि में कोविड-19 के अत्यधिक केस मिलने के कारण इन स्थानों को पहले से ही प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया हैं, राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयमस ने बताया कि फिलहाल प्रदेशों का यह निर्णय उचित है कि स्कूलों को व्यक्तिगत रुप से बंद रखा जाएं और केवल ऑनलाईन ही पढ़ाई को चालू रखा जाएं। इससे छात्रों और अध्यापकों व अन्य स्टाफ दोनों सुरक्षित रह सकते है।

You might also like

Comments are closed.