महामारी काल में सिक लीव का भुगतान कर सकती हैं फोर्ड सरकार

- ओंटेरियो की स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने दिए स्पष्ट संकेत

टोरंटो। फोर्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने गत दिनों दिए अपने बयान में यह स्पष्ट संकेत दिए कि जल्द ही निम्न आयवर्ग के कर्मचारियों को सिक लीव का भुगतान किया जा सकता हैं, ज्ञात हो कि इस बारे में अभी तक सरकार ने कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ईलीयॉट ने माना कि सरकार पूरे राज्य में लोक स्वास्थ्य निर्माण पर अधिक कार्य कर रही हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी घोषित बजट में कैनेडा रिकवरी एंड सिकनेस बैनेफिट (सीआरएसबी) में कोई बदलाव नहीं किया हैं, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार को इस बारे में कोई नया प्रस्ताव लाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं, सरकार योजना बना रही हैं और केंद्र सरकार की प्रस्तावित योजना के अंदर ही इस योजना को राज्य में भी लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि सीआरएसबी के माध्यम से सरकार प्रति सप्ताह ऐसे कर्मचारियों को 500 डॉलर प्रति सप्ताह भुगतान करती हैं जो इस दायरे में आते हैं और यह भुगतान चार सप्ताह तक मिलता हैं। कोविड-19 के कारण राज्य में लगे लॉकडाऊन में भी कर्मचारियों को इसी श्रेणी में मानते हुए उन्हें भुगतान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष अगस्त 2020 में विपक्ष व अन्य सामाजिक संगठनों ने इस योजना को पुन: ओंटेरियो में आरंभ करने के लिए सरकार पर भारी दबाव बनाया था, परंतु उस समय कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण सरकार ने इस योजना को आरंभ नहीं किया। इस प्रैस वार्ता में श्रम मंत्री व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

You might also like

Comments are closed.