घर में एकत्र होकर पार्टी मनाने के आरोप में 14 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रैम्पटन में पिछले सोमवार को एक ही घर से ऐसे 14 लोगों को गिरफ्तार किया जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी मना रहे थे।

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो ने अधिकारिक रुप से जानकारी देते हुए बताया कि गत सोमवार को एक घर से 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया जो कोविड काल में नियमों की अवहेलना करते हुए एक ही छत के नीचे एकत्र होकर पार्टी मना रहे थे, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पार्टी में ईचोरिंज ड्राईवर, निकअ सैंडलवूड पार्कवे वेस्ट और मक्लाघन रोड़ के निवासी शामिल हुए थे। सिटी ने यह भी माना कि जल्द ही स्टे-एट-होम आदेश में भी बदलाव किया जा सकता हैं जिसके अंतर्गत बाहरी परिसरों में छूट देने का विचार किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस पार्टी में घर के मालिक उसके मित्र व पुरुष किरायेदार इस पार्टी में शामिल हुए जिसका शुल्क 800 डॉलर प्रति व्यक्ति वसूला गया। मेयर पैट्रीक ब्राउन ने भी माना कि इस प्रकार के अवांछित करर्य करने के लिए कोई भी माफी नहीं दी जाएंगी अपितु इस प्रकार के उदाहरण देकर अन्य लोगों को जागरुक किया जा सकता है कि भारी जुर्माने से बचने के लिए  अवश्य करें पालन। ब्राउन ने बताया कि गत दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड ने 8 अप्रैल को लगाए स्टे-एट-होम के आदेश के पश्चात इसमें छूट के प्रावधान से साफ इंकार किया था, परंतु अब जल्द ही स्थितियां बदलने के कारण प्रतिबंधों में छूट मिलने की संभावना जग रही हैं, विशेष रुप से बाहरी परिसरों में खाना खाने या पेटियोज आदि को सामन्य रुप देने पर विचार किया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.