कोविड-19 जांच के लिए पांच टोरंटो स्कूलों को अस्थाई तौर पर बंद किया गया

टोरंटो। लोक स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शहरों में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण पांच टोरंटो स्कूलों में विस्तृत जांच का निर्णय लिया गया हैं, जिस कारण से इन स्कूलों को अस्थाई तौर पर बंद रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर संदेश में देते हुए बताया कि जांच संबंधी आगामी सूचनाएं भी जल्द ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की जाएंगी, जिससे अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके। टोरंटो लोक स्वास्थ्य ने इस बात की भी सूचना देते हुए कहा कि सेंट. डोमिनीक सैवियो कैथोलिक स्कूल, ब्रेन पब्लिक स्कूल और विक्टोरिया विलेज पब्लिक स्कूल आदि को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। लेकिन विभाग ने इस बात की भी पुष्टि जाहिर की है कि जल्द ही इन स्कूलों को नियमित रुप से पुन: खोल दिया जाएगा जिससे शिक्षा सत्र में कोई व्यवधान न पड़े। जानकारों के अनुसार ईटोबीकोक के सेंट. ईयजीन कैथॉलीक स्कूल और नॉर्थ योर्क के सेंट. रोच कैथॉलीक स्कूल को भी इसी प्रकार की जांच के लिए कुछ दिनों के लिए बंद रखने की घोषणा की गई हैं। स्कूल प्रशासन ने इस बात की भी सुनिश्चितता जताई है कि स्कूल बंद होने के दौरान बच्चों की पढ़ाई नियमित रुप से रिमोट लर्निंग के माध्यम से चलेगी, जिस बारे में बच्चों और अभिभावकों को सूचित कर दिया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत 23 मार्च से 29 मार्च के मध्य सेंट. ईयजीन कैथोलीक स्कूल में आठ छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाएं गए जबकि सेंट. डोमीनीक सेवियो कैथोलिक स्कूल में संक्रमित छात्रों की संख्या पांच तक पहुंच गई जिससे यह निर्णय लिया गया कि इन स्कूलों में भी विस्तृत जांच के पश्चात ही इन्हें खोला जाएं और यदि यह पाया गया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह संक्रमण फैला हैं तो अवश्य ही कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.