सिटी के चालू क्लिनिकों में अभी भी हजारों कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉईनमेंट उपलब्ध

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो ने अपने ताजा संदेश में यह बात स्वीकारी कि अभी भी सिटी के चल रहे सभी क्लिनिकों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए हजारों अपॉईनमेंट उपलब्ध हैं, जिसका लाभ उठाकर वे सभी जिनका जन्म वर्ष 1951 या उससे पूर्व हो वैक्सीन लगवा सकते हैं, ज्ञात हो कि अभी लाभार्थियों को पहला डोज दिया जा रहा हैं और जल्द ही इनके लिए दूसरा डोज भी उपलब्ध करवाया जाएगा। सिटी के जानकारों के अनुसार सिटी के पांच सार्वजनिक क्लिनिकों के अलावा एक नए क्लिनिक का आरंभ भी होगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सके। पांच प्रमुख क्लिनिकों में नॉर्थ योर्क का मिटचैल फिल्ड एरीना, मालवर्न रिक्रीएशन सेंटर आदि प्रमुख हैं, सोमवार तक नए क्लिनिकों के खुल जाने से मौजूदा अफरा-तफरी पूर्ण रुप से समाप्त हो जाएंगी। सिटी स्टाफ का आज भी मानना है कि अभी भी 7,000 अपॉईनमेंट अभी भी उपलब्ध हैं जिसके अंतर्गत एक पूरे क्षेत्र में वैक्सीनेशन को पूरा करा जा सकता हैं। मेयर जॉन टोरी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हम समय-समय पर सभी लोगों से बार-बार अपील कर रहे हंै कि जो लोग 70 वर्ष या उससे अधिक हैं वे फौरन क्लिनिकों में आकर वैक्सीन लगवाएं जिससे समय पर इस लक्ष्य को पूरा करके इसके दूसरे डोज के प्रबंधों पर विचार – विमर्श करना होगा। वहीं दूसरी ओर टोरंटो फायर प्रमुख मैथ्यू पेग का दावां है कि अगले कुछ दिनों में शहर के कई क्लिनिक पूर्णत: बुक हो सकते हैं, सिटी का अपील लोगों पर प्रभावी हो रहा हैं और वे तेजी से पंजीकरण की ओर अग्रसर भी हो रहे है। मेयर टोरी ने अपने संबोधन में यह भी दोहराया कि कोविड-19 का नया वैरिएंट अभी तक कितना अधिक प्रसारित हो गया हैं इस कारण से अन्य देशों ने कैनेडा से दूरी बनाना  आरंभ कर दिया हैं। मैथ्यू ने यह भी माना कि आगामी समय में वैक्सीनेशन को लेकर और अधिक अफरा-तफरी मच सकती हैं। इसके लिए सरकारों को प्रबंधन आरंभ कर देना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार से ठग प्रवृत्ति के लोग ऐसी स्थितियों का लाभ नहीं उठा सके और लाभार्थियों को उचित प्रकार से इन क्लिनिकों में वैक्सीन लग सके। इस समय मैट्रो टोरंटो कन्वेन्शन सेंटर और द टोरंटो कांग्रेस सेंटर में अभी भी वैक्सीनेशन के लिए अपॉईनमेंट उपलब्ध हैं। पैग ने माना कि कोविड-19 वैक्सीन डोज का प्रबंध प्रति सप्ताह योजना के साथ व्यवस्थित किया जा रहा है और इस बात पर भी सुनिश्चितता जताई जा रही हैं कि लाभार्थियों को ठीक प्रकार से वैक्सीन मिल रही हैं और जिन लोगों को इसकी अधिक आवश्यकता हैं उन्हें समय पर इसका डोज दिया जा रहा हैं जिससे देश में अफरा-तफरी न मचें। कैनेडियन सरकार ने इस बारे में यह भी सुनिश्चित करते हुए कहा कि जल्द ही अमेरिका से फाईजर-बायोनटेक वैक्सीन की 1.2 मिलीयन डोजस की आपूर्ति होगी और इसके अलावा ऑक्सफोर्ड से एस्ट्रा जैनेका डोजस भी भारी मात्रा में आपूर्ति किया जाएगा। यॉर्क रिजन के अधिकारियों के अनुसार इन बंद हुए क्लिनिकों को 5 अप्रैल तक अवश्य खोल दिया जाएगा, जिसमें कोई भी आपत्ति नहीं होगी।

You might also like

Comments are closed.