ओंटेरियो पुलिस अधिकारी का हत्यारा अन्य संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल था : एसआईयू

टोरंटो। ओंटेरियो पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 60 वर्षीय व्यक्ति गैरी ब्रोहमन जिसने मनीटोउलीन आईलैंड में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी, उसके पास से अरसेनल गनस और घरेलू बॉम्बस आदि बरामद हुए थे, ज्ञात हो कि बाद में गैरी ब्रोहमन ने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।  पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 नवम्बर, 2020 में हुए शूटआउट में यह सिद्ध हो गया था कि कॉन्सटेबल मार्क होवींग को मारने वाला हत्यारा गेरी ब्रोहमन कई संदिग्ध गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। एसआईयू ने अपनी रिपोर्ट में भी माना कि गोरे बे, ओंटेरियो में मारे गए पुलिस अधिकारी की हत्या अत्यधिक आंतरिक चोटें लगने से हुई, रिपोर्ट में यह भी माना गया कि इस झगड़े की शुरुआत जमीनी विवाद से हुई जिसका अंजाम पुलिस कॉन्सटेबल की मृत्यु पर समाप्त हुई। बताया जाता है कि होविंग नामक एक पुलिस अधिकारी ने मारुजुआना के पौधों को हटाकर प्राप्त जमीन से कॉन्सटेबल ने ब्रोहमन को हटने के लिए कहा था, परंतु ब्रोहमन इसमें अपना हिस्सा चाहता था जिसके निपटारे के दौरान यह झगड़ा बढ़ा और इस झगड़े का अंत हत्या से हुआ। अन्य स्थितियों से उत्पन्न स्थितियों को  सार्वजनिक नहीं की गई हैं, अधिकारियों के अनुसार उसकी हत्या की पुष्टि के पश्चात ही उसकी पहचान भी सार्वजनिक की जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.