एक पैनी की भी फिजूल खर्ची को रोकेंगे : फोर्ड

प्रीमियर डाग फोर्ड ने जंगल की आग पीड़ितों से मिलकर कहा कि सभी को पूरी वित्तीय सहायता दी जाएंगी, सरकार अपनी सभी अनावश्यक खर्चों को रोककर आपकी मदद अवश्य करेंगी।

ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने बुधवार को ओंटेरियो के उत्तरी क्षेत्रों का दौरा किया जहां जंगल की आग से लाखों लोग बेघर हो गए हैं और सुरक्षित कैम्पों में जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि सरकार हर संभव वित्तीय मदद के लिए प्रयासरत हैं। अपने खर्चों को कम करके आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक राजनेता वचनबद्ध रहेगा। परंतु जानकारों को इस बात पर आशंका लग रही हैं कि इतनी बड़ी बर्बादी के पश्चात भी प्रीमियर ने इसे प्राकृतिक आपदा घोषित क्यों नहीं किया, अग्रि शमन विभाग के अनुसार केवल इस क्षेत्र में 3000 से अधिक परिवारों को नुकसान पहुंचा हैं और उन्हें सुरक्षित कैम्पों में रहने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं। इसके अलावा 23 लोॅजीस्टीक्स को ऑस्ट्रेलिया से बुलवाया गया हैं जिससे आग पर काबू पाया जा सके। इस आपदा के समय में स्थानीय अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए प्रीमियर ने कहा कि आपकी दिलेरी सराहनीय हैं और तहेदिल से आप सभी को धन्यवाद। प्राकृतिक आपदा घोषित नहीं किए जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी इस बारे में पर्यावरण विदें से चर्चा चल रही हैं, वास्तविक तथ्यों की मौजूदगी में ही इसकी घोषणा की जाएंगी और वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाएंगी, फिलहाल हर संभव मदद के लिए सरकार सदैव अग्रसर हैं।  सरकारी वानिकी विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पश्चिम ओंटेरियो में स्थित जंगलों के 17 नए स्थानों पर आग लगने से स्थिति और अधिक भयानक बन गई हैं, अग्निशमन विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हजारों लोगों और ग्रामीणों को इस क्षेत्र से निकाल लिया गया हैं और सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया हैं, परंतु जानकारों ने यह भी माना कि यदि जल्द ही इस आग पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह वायु प्रदूषण व अन्य आपदाओं का बड़ा कारण बन सकती हैं। रिपोर्ट में लगभग 148 स्थानों पर आग लगने की पुष्टि की गई हैं जिसमें से अभी भी 44 स्थानों पर स्थिति अनियंत्रित बनी हुई हैं जबकि 12 स्थानों पर जल्द ही नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा और 27 पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया हैं। वहीं 65 स्थानों की मॉनीटरींग की जा रही हैं। प्राकृतिक संसाधन व वानिकी मंत्रालय ने बताया कि जंगल की आग तेजी से फैल रही हैं और उसके नए क्षेत्रों में कैनोरा, ड्राईडेन, फोर्ट फ्रान्सस, थंडर बे और रेड़ लेक आदि शामिल हुए हैं।

You might also like

Comments are closed.