ऑटिज्म सेवाओं को बढ़ाने के लिए सरकार निवेश करेगी और धन

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने ऑटिज्म पीड़ित परिवारों के लिए एक नई घोषणा कर उन्हें राहत देने का विचार किया हैं, सरकारी घोषणा के अनुसार इस वर्ष के बजट में ऑटिज्म सेवाओं को बढ़ाने के लिए 62 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त निवेश पारित किया गया हैं। इस निवेश से संबंधित अस्पतालों में अतिरिक्त क्लिनिकल स्टाफ की भर्ती, वर्तमान स्टाफ से अधिक समय तक कार्य करवाना और ग्रामीण व रिमोट कम्युनिटीजस के ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध करवाना आदि सेवाओं में वृद्धि होगी। पिछले कुछ वर्षों से सरकार के ऊपर गहरा दबाव था कि वे नए ऑटिज्म प्रोग्राम को संशोधन के साथ पारित करें, जिसमें ऐसे बच्चों के अभिभावकों को वे सभी सुविधाएं मिल सके जिनकी उन्हें वास्तव में आवश्यकता हैं। फरवरी 2019 में सरकार द्वारा पारित नए ऑटिज्म योजना का प्रत्येक ओंटेरियन ने गहरा विरोध किया था जिसके कारण ओंटेरियो सरकार की भी बहुत अधिक बदनामी हुई थी, जिसे सुधारने के लिए सरकार इस प्रकार की योजनाओं के लिए घोषणाएं कर रही हैं। ओंटेरियो ऑटिज्म कोलीएशन के अध्यक्ष एंजेला ब्रेनडट ने माना कि उनकी पार्टी पुराने प्रावधानों को हटाकर नई सेवाओं के साथ ऑटिज्म पीड़ितों की मदद करना चाहती हैं जिससे नई सेवाओं का लाभ लेकर ये बच्चे जल्द से जल्द सामान्य जीवन जी सके और संबंधित अभिभावकों को भी इसमें कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। एनडीपी समीक्षक का कहना है कि सरकार द्वारा ये घोषणाएं अपने स्तर पर की गई हैं जबकि उन्हें इस धन को सीधे पीड़ितों के पास भेजना चाहिए था जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार इसका प्रयोग कर पीड़ित बच्चे को लाभ दे सके।

You might also like

Comments are closed.