चीन में 18 प्रांतों में फैला कोविड का वेरिएंट डेल्टा

Image Source : Google

बीजिंग । चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आए हैं, जिसने एक बार फिर कोविड-19 को लेकर चुनौती खड़ी दी है। इससे पहले चीन ने महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद संक्रमण के प्रसार की रोकथाम की थी। रिपोर्ट मुताबिक, हाल के दिनों में 18 प्रांतों के 27 शहरों में संक्रमण के 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बीजिंग, जिआंगसू और सिचुआन भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मध्यम एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 तक पहुंच गई है जिनमें 91 मध्यम जोखिम वाले और चार उच्च जोखिम वाले क्षेत्र शामिल हैं।

एक प्रवक्ता ने कहा कि बीजिंग में रविवार को दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक बिना लक्षण वाला मरीज भी सामने आया। तीनों ही लोग एक ही परिवार के हैं और हाल ही में हुनान प्रांत के झांगजियाजी की यात्रा से लौटे हैं जहां हाल में संक्रमण का प्रकोप देखा गया है। बीजिंग रोग नियंत्रण केंद्र ने अपने नतीजों में इन तीनों मरीजों को वायरस के डेल्टा स्वरूप की चपेट में पाया है। बीजिंग नगर निकाय सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों, वाहनों, विमानों और रेल के बीजिंग में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है।

You might also like

Comments are closed.