र्चुअल लर्निंग के लिए पंजीकरण खोले टीडीएसबी ने

- संस्था का कहना है कि आगामी सत्र में किंडरगार्टन के बच्चों को भी लगाना होगा मास्क

टोरंटो : सरकार ने अंतत: स्कूलों को पुन: खोलने की कवायद भी आरंभ कर दी, इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड का कहना है कि जल्द ही स्कूलों में मानवीय रुप में और वर्चुअल लर्निंग आरंभ कर दी जाएंगी। ज्ञात हो कि इस बारे में सरकार ने पिछले सप्ताह ही यह घोषणा कर दी थी कि इस सप्ताह में स्कूलों की रिओपनींग पर भी सुनिश्चित फैसला कर लिया जाएगा। टीडीएसबी का मानना है कि  इस बार भी स्कूलों को बारी-बारी से अपने सत्र को ऑनलाईन और ऑफलाईन माघ्यमों के अंतर्गत जारी रखना होगा, इसमें कुछ समय ऑनलाईन तो कुछ समय अध्यापकों द्वारा प्रत्यक्ष रुप से पढ़ाई के सिस्टम को अपनाया जाएंगा। जिसके लिए सभी कक्षा के बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी स्कूलों की स्क्रीनींग को भी ध्यान में रखा जाएगा।

पिछले सप्ताह बुधवार को थंडर बे में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रीमियर ने माना कि आगामी सितम्बर तक स्कूलों को खोल दिया जाएगा, यदि स्थितियां सामान्य रहती हैं तो दो मिलीयन से अधिक बच्चे सितम्बर से अपने स्कूलों में पुन: प्रवेश करेंगे और नए पाठ्यक्रम का सुचारु रुप से आरंभ हो जाएगा। प्रीमियर ने यह भी बताया कि यदि स्कूलों के खुलने के अगले 10 दिनों में सात से अधिक पॉजिटीव केस मिलते हैं तो उस स्कूल को तुरंत बंद करने के आदेश पारित होंगे, इसके लिए अलग से आदेश पारित नहीं किये जाएंगे। उन्होंने यह भी माना कि राज्य में 300,000 योग्य ओंटेरियो छात्रों को सुनिश्चित समय में वैक्सीनेट करने का भी प्रावधान रखा गया हैं और यदि समय से लक्ष्य पूर्ति होती हैं तो स्कूलों को पुन: खोलने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हैं। ओंटेरियो के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरेन मूरे ने पत्रकारों को बताया कि फोर्ड सरकार जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही हैं।

इसके लिए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्ण वैक्सीन प्राप्त करने वाले छात्रों और स्कूल स्टाफ के साथ भिन्न नियम अपनाएं जाएंगे जबकि एक डोज लेने वालों या कोई भी डोज अभी तक नहीं लेने वालों के साथ अलग प्रक्रिया अपनाई जाएंगी। सूत्रों के अनुसार फोर्ड सरकार इस बार अगले कुछ सप्ताह के पश्चात ही स्कूलों को रिओपन की योजना बना रही हैं। जिसके लिए तैयारियों में सरकार ने यह कहा कि पूर्ण वैक्सीन वालों को जहां सामान्य छूट की प्राप्त होगी जबकि एक डोज वालों या कोई सी भी डोज नहीं लेने वालों को कोविड-19 नियमों का कठोरता से पालन करना होगा। डॉ. मूरे ने यह भी माना कि इस समय सरकार के लिए स्कूलों को सीमित संख्या में रिओपन करना जोखिम भरा निर्णय हैं, परंतु समय-समय पर आगे बढ़ने के लिए जोखिम भरे निर्णय लेने होंगे तभी भविष्य की योजनाओं को सुनिश्चित कर सके।

You might also like

Comments are closed.