कोविड-19 महामारी के कारण टीटीसी बसों की आपूर्ति में विलंभ का मामला सुलझा

- जल्द ही होगी शेष बसों की आपूर्ति

टोरंटो : कोविड-19 महामारी के कारण टीटीसी बसों की आपूर्ति में हो रही देरी का मामला सुलझते ही परिवहन निगम ने चैन की सांस ली, परंतु जानकारों का मानना है कि इस आपूर्ति से बसों में बढ़ती भीड़ पर कोई खास असर नहीं होगा।  ज्ञात हो कि गत मार्च से जून के मध्य काल में परिवहन विभाग को 46 प्रतिशत अर्थात् 7,499 बसों की आपूर्ति की जानी थी, परंतु अभी तक केवल 25 प्रतिशत आपूर्ति से मामला अटकता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन आपसी बातचीत के पश्चात निर्माण कंपनी ने 18 प्रतिशत आपूर्ति अभी और शेष को भी जल्द ही करने की बात मानने से परिवहन विभाग में संतोष हैं। गौरतलब है कि टोरंटो परिवहन कमीशन के अनुसार अगले आदेशों के अंतर्गत जल्द ही विभाग में 110 नई लॉ-फ्लोर बसों की आपूर्ति होगी, इससे परिवहन सुविधाओं में और अधिक गति आने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने की आशा जताई जा रही है।

निर्माता कंपनी के अनुसार 30 बसों की डिलीवरी इस वर्ष में होगी जबकि अन्य 80 बसों की डिलीवरी वर्ष 2022 तक होगी। टीटीसी के विकास के लिए पारित की गई इस योजना के लिए बहुत दिनों से प्रयास चल रहे थे जिसे अंतत: परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी और परिवहन विभाग में इन बसों की आपूर्ति के लिए प्रोत्साहन दिया। इस समय 140 बसों की सेवाएं टीटीसी में चल रही हैं। जिसके लए 2400 अन्य वाहनों से प्रतिदिन 1.7 मिलीयन लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य चल रहा है।

You might also like

Comments are closed.