बॉम्बारडीयर के साथ यूनियन ने आरंभ की बातचीत

टोरंटो : उत्तरी टोरंटो स्थित बॉम्बारडीयर एवीएशन के साथ अनुबंध को लेकर एक बार फिर से यूनीफॉर सदस्य आर-पार के मूड में आ गए हैं। यूनियन सदस्यों का कहना है कि कंपनी के साथ आगामी अनुबंधों को लेकर चर्चा चल रही हैं और यदि सामांजस्य नहीं बन पाया तो यह डील समाप्त कर दी जाएंगी और कंपनी के कम में और अधिक कमी देखी जाएंगी। यूनीफॉर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैरी डियास ने बताया कि कंपनी के साथ आगामी तीन वर्षों का अनुबंध किया गया हैं जिसमें लोक 112 और 673 शामिल हैं, इसमें कर्मचारियों के  अनुबंध को लेकर विवाद छिड़ा हुआ हैं, जिसमें उनके रोजगार की सुरक्षा और पेंशन आदि मसलों पर बातचीत भी शामिल की गई हैं।

कोविड-19 महामारी काल में जहां रोजगार की समस्या प्रत्येक व्यक्ति झेल रहा हैं वहीं लोकल कर्मचारियों को भी अपनी स्थाईता को लेकर कई दुविधाएं देखने को मिल रही हैं। बॉम्बारडीयर द्वारा पिछले दिनों 1500 कर्मचारियों को निष्कासित किया था जिसकी डील 23 जून, 2021 से 23 जून, 2024 तक की गई थी, परंतु समय से पूर्व इस प्रकार के निष्कासन को मान्यता नहीं दी जाएं और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली भी दोबारा की जाएं इस बात पर जोर देने के लिए यह डील आयोजित की गई। ज्ञात हो कि बॉम्बारडीयर पर पहले से ही उत्पादन को लेकर कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसलिए वे कर्मचारियों की कमी को जल्द ही पूरा करना चाहेगी।

You might also like

Comments are closed.