आयरनमेन रेस के प्रतियोगी की संदिग्ध हालत में मौत

- हारमोनी लेक में डूबने के कारण हुई खिलाड़ी की मौत, वालंटरों ने खोजकर निकाली लाश

कालग्रे — आयरनमेन 70.3 कालग्रे ट्रायथलॉन के प्रतिभागी रेसर की संदिग्ध हालत में मौत ने सभी को चौंका कर रख दिया हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को इस धावक की लाश हारमोनी लेक से बरामद की गई। कुछ स्वयंसेवियों ने कड़ी मेहनत कर इस खिलाड़ी की लाश को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, पुलिस चिकित्सकों ने बॉडी की जांच कर इसे मृत घोषित कर दिया। 47 वर्षीय इस पुरुष धावक की मौत से स्थानीय क्षेत्र में बहुत अधिक गम का माहौल व्याप्त हो गया हैं। आरसीएमपी के अनुसार मौत की जांच के आदेश पारित कर दिया गया हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आयरनमेन 70.3 के आयोजकों ने अपने ईमेल संदेश में बताया कि यह बहुत ही दु:खद घटना घटी हैं जिसकी जांच अवश्य होनी चाहिए, उन्होंने खिलाड़ी की असमय मौत से उसके परिजनों और मित्रों को हुए दु:ख पर भारी खेद प्रकट किया और वालंटरों की कार्य को सराहा। ज्ञात हो कि आयरमेन ग्रुप प्रतिवर्ष यह आयोजन स्वीमिंग बेस रेस के रुप में करता हैं और सभी प्रकार के सुरक्षा प्रबंधों के साथ साथ सभी स्थानों पर वालंटरों का इंतजाम भी करता हैं जिससे कोई भी दुर्घटना न घटे और यदि कोई अप्रिय घटना घटती भी हैं तो उसके तुरंत रोका जा सके। पुलिस जांच में जुट गई हैं और जल्द ही इस मौत के आरोपियों को पकड़ कर सजा दी जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.