प्रख्यात एक्टिव टू प्रोग्राम पर पुनर्विचार होना चाहिए : काउन्सिलर

टोरंटो : उत्तरी ईटोबीकोक के काउन्सिलर माईकल फोर्ड का मानना है कि वर्तमान समय में सिटी ऑफ टोरंटो को प्रख्यात एक्टिव टू प्रोग्राम के आयोजन पर पुनर्विचार करना चाहिए। उनके विचार से कोविड-19 महामारी के काल में इस प्रकार के आयोजन के कारण कहीं जोखिम अधिक नहीं बढ़ जाएं क्योंकि एक्टिव टू प्रोग्राम में अधिक से अधिक पैदल यात्री और साईकिलस्ट बाजारों में घूमेंगे जिससे जहां एक ओर यातायात में जाम की समस्या उत्पन्न होगी वहीं दूसरी ओर लोगों के परस्पर अधिक निकटता से मिलने के कारण कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी दोगुना हो सकता हैं। काउन्सिलर फोर्ड ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सिटी के मुख्य मार्गों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता हैं जिससे भीड़ कुछ चुनिंदा रास्तों से गुजरने के लिए मजबूर हो जाएगा और इससे इन मार्गों पर अत्यधिक भीड़ हो जाएंगी। जिससे कोविड-19 के निर्देशों की भी धज्जियां उड़ने का डर भी बना रहेगा।
इन प्रशनों के जवाब में टोरंटो मेयर जॉन टोरी का कहना है कि एक्टिव टू प्रोग्राम का आयोजन अवश्य होगा और इसके लिए कोविड-19 के नियमों की अनदेखी भी नहीं की जाएंगी, इसके लिए उन्होंने यह भी माना कि इस समय बड़े शहरों में लोग व्यस्तम वीकेंड के कारण मानसिक रुप से बीमार हो रहे हैं इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक हो गया हैं। वहीं डाऊनटाउन सिटी काउन्सिलर जो क्रैसी का कहना है कि आयोजन को रोकना लोगों के मन में पुन: कोविड-19 के प्रति भय व्याप्त करना होगा, इसके लिए नियमों का उचित प्रकार से पालन किया जाएं और यातायात को नियमित करने के लिए उचित प्रबंधन को भी लागू करने से बंद मार्गों के कारण सड़कों पर यातायात का जाम नहीं होगा। सिटी द्वारा सप्ताहंत पर एक्टिव टू प्रोग्राम केवल एक सामान्य कार्यक्रम नहीं अपितु लोगों के मन में एक उत्साह और सप्ताह भर की परेशानियां भुलाने का माध्यम हैं जिसके लिए आयोजन को स्थगित करना अनुचित होगा।

You might also like

Comments are closed.