इस सप्ताह कैनेडा को मिलेगी 2.3 मिलीयन कोविड-19 वैक्सीन : डॉ. थैरेसा टैम

औटवा — लोक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार जल्द ही देश को 2.3 मिलीयन कोविड-19 वैक्सीन मिलेगी। केंद्र सरकार के आंतरिक सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि जताते हुए यह कहा कि देश को मिलने वाले 66 मिलीयन कोविड-19 वैक्सीन की डोजस में यह एक अन्य खेप होगी। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार को पिछले दिनों इस आपूर्ति की पहली खेप के रुप में 6.7 मिलीयन कोविड-19 वैक्सीन की प्राप्ति हो चुकी हैं। सरकार द्वारा अभी मौजूदा खेप के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण की सूचना जारी नहीं की गई हैं। परंतु कैनेडा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इस आपूर्ति से वैक्सीनेशन प्रक्रिया को एक नई शक्ति मिलेगी और कैनेडा पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य में कुछ कदम और आगे बढ़ सकेगा। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस वैक्सीनेशन के कारण चौथी लहर में कोविड-19 के केसों में भारी गिरावट भी दर्ज की जा सकती हैं। डॉ. थैरेसा टैम ने पत्रकारों को बताया कि सरकार डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रसार पर भी नजर बनाएं हुए हैं। डॉ. टैम ने यह भी माना कि राज्यों में रिओपनींग के कारण केसों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई हैं परंतु व्यवस्था के साथ किए गए कार्यों के कारण कोविड-19 के मामलों में संतुलन रखने में मदद मिल रही हैं और जानकारों का यहीं मानना है कि यदि इसी प्रकार से संतुलन और धैर्य के साथ रिओपनींग करते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुचारु रखा जाएगा तो अवश्य ही इसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने केंद्र सरकार की भविष्य की रणनीति को बताते हुए कहा कि यदि वैक्सीनेशन की आपूर्ति इसी प्रकार से नियमित रही तो केंद्र सरकार की पूर्ण वैक्सीनेशन के 80 प्रतिशत के लक्ष्य को वर्ष के अंत तक पूरा किया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.