सुरक्षा स्थिति का आकलन करने मजार-ए-शरीफ पहुंचे अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिये बुधवार को बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ पहुंच गये हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एवं राजनीतिक मामलों पर राष्ट्रपति के सलाहकार मोहम्मद मोहाकिक और पूर्व मुजाहिदीन कमांडर जुमा खान हमदर्द इस दौरे पर श्री गनी के साथ हैं।

श्री गनी की यात्रा से पहले मंगलवार रात पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम अपने कमांडो के साथ बल्ख प्रांत पहुंच गये हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि श्री दोस्तम उत्तरी प्रांतों में तालिबान के खिलाफ प्रमुख अभियानों का नेतृत्व कर रहा हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि मार्शल दोस्तम, बल्ख के पूर्व गवर्नर अट्टा मुहम्मद नूर और प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मजार-ए-शरीफ में सुरक्षा स्थिति को लेकर बैठक होगी। इस बैठक में सुरक्षा बलों के बीच समन्वय और शहरों से तालिबान के नियंत्रण को हटाने पर चर्चा होगी।

इस बीच तालिबान ने उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत पर भी कब्जा करने का दावा किया है। तालिबान ने एक हफ्ते से भी कम समय में अफगानिस्तान के नौ प्रांतों पर कब्जा कर लेने का दावा किया है।

You might also like

Comments are closed.