ओंटेरियो लिबरलस ने भी सभी एमपीपी को वैक्सीनेट्ड होने को कहा

टोरंटो — सितम्बर तक कैनेडा में चौथी लहर की संभावना के समाचार के पश्चात ओंटेरियो लिबरलस ने भी अपने सभी पार्टी सदस्यों को वैक्सीनेशन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ओंटेरियो लिबरल के आंतरिक सूत्रों के अनुसार आगामी केंद्रीय चुनाव गतिविधियों के लिए भी ऐसा करना आवश्यक हो गया था, जिसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ता किसी भी क्षेत्र में सुरक्षा के साथ भ्रमण व प्रचार कर सकेंगे। ओंटेरियो लिबरल प्रमुख स्टीवन डेल डुका ने बताया कि यह आदेश मध्य रात्रि से लागू कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी माना कि गत दिनों फोर्ड सरकार द्वारा अपनी पार्टी के सदस्यों को वैक्सीनेट्ड होने की अनिवार्यता के पश्चात इसे किया गया, परंतु अभी तक पीसी पार्टी के लगभग 27 सदस्यों ने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई हैं और न ही इसके कोई स्पष्ट परिणाम दिए हैं। जिससे इस बयान पर अभी भी शंका बनी हुई है कि पार्टी के 69 सदस्यों ने पूर्ण वैक्सीन लगवा ली हैं। लिबरल नेता ने यह भी बताया कि जल्द ही उनकी पार्टी अपने सभी सदस्यों का वैक्सीनेशन विवरण सार्वजनिक करेगी जिससे किसी भी आम नागरिक को इस बारे में कोई शंका शेष न रहें।

You might also like

Comments are closed.