वैक्सीन नहीं लगवाने वाले पीसी एमपीपी ने इससे बचने के लिए की आपतिक टेलीकॉन्फ्रेन्स

टोरंटो : फोर्ड सरकार द्वारा मंगलवार रात को सभी पार्टी मैम्बरों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता की घोषणा के पश्चात पार्टी में खलबली मच गई हैं, इस बारे में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले पीसी एमपीपी ने अपनी एक आपतिक टेलीकॉन्फ्रेन्स का भी आयोजन किया। सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो विधानसभा के सत्ता पक्ष में प्रीमियर डाग फोर्ड सहित 71 विधायक शामिल हैं जिसमें से 69 विधायकों को वैक्सीन लगी हुई हैं, परंतु दो ऐसे एमपीपी भी हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई, उन्होंने अपने बचाव के लिए वरिष्ठ कैबीनेट मंत्रियों से चर्चा भी की, इन एमपीपी को सरकारी संसदीय नेता पॉल केलेन्ड्रा को वैक्सीन का प्रमाण देना होगा और हस्ताक्षर वाले पत्र के साथ ही विधानसभा में प्रवेश मिल पाएंगा। गौरतलब है कि  पार्टी के सूत्रों के अनुसार भावी चुनाव में सभी उम्मीदवारों और पार्टी सदस्यों को वैक्सीन अनिवार्य रुप से लगवानी होगी तभी वे चुनाव प्रचार रैलियों और कार्यों में स्वतंत्र रुप से भाग ले सके। यदि कोई भी पार्टी सदस्य अंतिम तिथि तक वैक्सीन नहीं लगवाएंगा तो उसे इन चुनावों से हटना होगा और ऐसे सदस्य को कोई भी कार्य नहीं दिया जा सकेगा, इसलिए पार्टी ने इस अनिवार्यता को बाध्य किया और यह भी शर्त रखी कि यदि कोई भी सदस्य इसका अवमानना करता हैं तो उसे इन चुनावों में प्रतिभागिता का कोई भी अवसर नहीं दिया जाएंगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

You might also like

Comments are closed.