टोरंटो में पर्यटन प्रोत्साहन के लिए बनानी होगी नई योजनाएं

टोरंटो : कोविड-19 के कारण जिन उद्योगों पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ा हैं उसमें से पर्यटन उद्योग एक हैं, इसलिए जानकारों का मानना है कि टोरंटो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की आवश्यकता हो रही हैं, संबंधित उद्योग के लोगों का मानना है कि जल्द ही दुनिया में कोविड-19 की चौथी लहर के प्रसारित होने की संभावना भी जताई जा रही हैं, इससे बचने के लिए केवल वैक्सीनेट्ड होना ही काफी नहीं अपितु अपनी सावधानियां भी आवश्यक मानी जा रही हैं। इस बारे में डेस्टीनेशन टोरंटो के कार्यकारी उपाध्यक्ष एंड्रू वेयर ने पत्रकारों को बताया कि ऐसी परिस्थितियां बनानी होगी जिससे पर्यटकों को न केवल फूड और डेस्टीनेशन में आनंद आएं अपितु वे सभी सुरक्षित भी महसूस करें तभी पर्यटन उद्योग पुन: प्रोत्साहित हो सकेगा।

उन्होंने यह भी माना कि नई योजनाओं के साथ सभी होटलों और पर्यटन स्थलों के साथ साथ प्रख्यात रेस्टॉरेंटस को भी शामिल करना होगा जिससे समान रुप से सभी का व्यापार बढ़ सके यदि पर्यटकों को इस बात का विश्वास हो जाएंगा कि वे इस स्थान पर पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और वहां के स्टाफ से या अन्य संबंधित स्थलों से संक्रमण होने का कोई खतरा नहीं तो वह खुलकर अपने पर्यटन का आनंद ले सकेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। मेयर जॉन टोरी ने भी अपने ट्विटर संदेश में यह माना कि पिछले एक वर्ष से लोगों ने कुछ ऐसे अनुभव किए जिसे उन्होंने अपने पूरे जीवन में नहीं किया था, ऐसे नए परिवर्तनों के पश्चात अब हर प्रकार से संभलने के लिए लोगों को नई योजनाएं अवश्य अपनानी चाहिए जिससे भविष्य में सुरक्षा के साथ उनका व्यापार भी बढ़ जाएंगा। इस समय योजनाओं को इस प्रकार से तैयार करना होगा जिसका लाभ दीर्घ कालीन समय तक मिल सके अन्यथा अगली लहर के पश्चात ही लोगों के अपरिवतर्नीय अनुभवों से योजनाएं धरी की धरी रह जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.