नोवा स्कोटिया के चुनावी परिणाम ने टोरीज लहर को दिया झटका

- सत्ताधारी लिबरलस पार्टी से जीता न्यू ग्लासगो, परंतु बहुमत में नहीं बना सकेगी सरकार - टोरीज ने अपने प्रचार का मुख्य मुद्दा रखा था स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी को जिससे स्थानीय लोग नहीं हुए अधिक प्रभावी

हैलीफेक्स — नोवा स्कोटिया में गत मंगलवार को आएं चुनावी परिणामों ने प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस को एक बहुत बड़ा झटका दिया, जहां से लिबरलस को हराने में तो अवश्य कामयाबी मिली, परंतु वे बहुमत सरकार बनाने से बहुत दूर रह गए। सूत्रों के अनुसार यहां के स्थानीय टोरीज नेताओं ने मुख्य मुद्दा स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी को रखा था, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस क्षेत्र के लोग इन वादों से अधिक प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने टोरीज को सत्ता चलाने के लिए पूर्ण रुप से नहीं चुना। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में कुल सीटों में से 55 सीट बहुमत की सरकार बनाने के लिए आवश्यक होती हैं, परंतु टोरीज को केवल 28 सीटों पर ही जीत हासिल हुई जिसके कारण उन्हें लगभग 17 सीटों की और आवश्यकता हैं जिसके लिए उन्हें विपक्ष की मदद लेनी होगी और प्रत्येक प्रस्ताव को पारित करवाने के लिए विपक्ष पर निर्भर रहना होगा।

अपने विजय संदेश में हाउसटन ने कहा कि वह भी कोविड-19 महामारी काल में लिबरलस द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करेंगे और भविष्य में इसमें सुधार करते रहेंगे, इसलिए यह माना जा रहा है कि टोरीज अपने किए वादों को निभाने के लिए सबसे पहले सार्थक कदम उठाएंगी। इन परिणामों पर अपनी टिप्पणी देते हुए एक स्थानीय चार्टड् एकाउन्टेंट ने कहा कि आज की जनता समझदार हो चुकी हैं और वे केवल तथ्यों पर ही अपना मतदान निर्धारित कर रही हैं, यदि आप उन्हें वास्तविक वस्तुओं की सच्चाई से अवगत करवाएं और उसके सुगम होने के लिए विकासशील बातें बताएं तो अवश्य ही जनता प्रभावित होगी आज की जनता मिथ्या बातों से कतई भी प्रभावित नहीं होती, इसलिए इस क्षेत्र से पीसी पार्टी सदस्यों को बहुमत नहीं मिल सका। परंतु महामारी काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में हुई कमी का सामना कर रहे क्षेत्र में सरकार बनते ही सेवाओं में बढ़ोत्तरी का वादा काम कर गया और उन्हें इस बारे में जल्द ही सरकार के रुप में जनता ने चुना, परंतु बहुमत नहीं मिलने के कारण टोरीज को इस स्थिति का सामना करने में बहुत अधिक कठिनाई उत्पन्न हो रही हैं, जिसका प्रभाव केंद्रीय चुनावों पर भी हो सकता हैं, इसलिए उसे शांत करने का प्रयास ही टोरीज को केंद्रीय चुनावों में सफलता दिलवा सकती हैं।

You might also like

Comments are closed.