ईटॉन सेंटर के बाहर एंटी-वैक्सीनेशन संबंधी प्रदर्शन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Two arrested for anti-vaccination demonstration outside Eaton Center

टोरंटो। टोरंटो पुलिस ने मीडिया को बताया कि गत शनिवार को ईटॉन सेंटर के बाहर से एक महिला और एक पुरुष को एंटी-वैक्सीनेशन संबंधी विरोध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जांच टीम ने यह भी बताया कि फिलहाल इन दोनों आरोपियों के पास से कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है कि यह किसी संबंधित व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के ईरादे से वहां आएं थे, परंतु सावधानी के तौर पर इन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की पहचान के रुप में बताया कि पुरुष का नाम माईकल लीफ हैं जोकि 29 वर्षीय हैं और थ्रॉनहिल का निवासी हैं जबकि महिला का नाम वानेसा कारवालहो है और वह 23 वर्षीया हैं व ब्रैम्पटन की रहने वाली हैं। जांच टीम ने यह भी बताया कि ये प्रदर्शनकारी गत वर्ष 15 दिसम्बर को ओल्ड सिटी कोर्टहाऊस में भी देखें गए थे।

इनकी पहचान एक फुटेज द्वारा की गई, इससे यह ज्ञात होता है कि इन प्रदर्शनकारियों का मुख्य मुद्दे से कोई मतलब नहीं बस ये अपने कार्य को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए इन लोगों को कुछ स्वार्थी तत्व धन का लालच देकर अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस प्रकार के प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस बहुत अधिक प्रबंध कर रही हैं और इसकी सफलता के कारण ही राज्यों में मॉल्स आदि को सुचारु रुप से खोले जा रहे हैं, परंतु उन्होंने यह भी माना कि इस प्रकार के प्रदर्शनों का लाभ कुछ शरारती तत्व आसानी से उठा लेते हैं और इसके मध्य लड़ाई-झगड़े को बढ़ाकर स्थानीय क्षेत्र का माहौल कुछ समय के लिए आक्रोशित भी कर देते हैं जोकि पूर्णत: गलत हैं, इसलिए प्रदर्शनकारियों को बार-बार समझाया जा रहा है कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपको अपने प्रदर्शन में मिले तो अवश्य ही जागरुक हो जाएं और बड़ी आपदा से स्वयं और अन्य स्थानीय लोगों को बचाने का प्रयास करें। लोगो से पुलिस द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि इस प्रकार के प्रदर्शनों में भाग लेने से बचें और सावधान रहें।

You might also like

Comments are closed.