ओंटेरियो निवासी को झूठे आतंकवाद के केस में फंसाया : लॉयर

Ontario resident implicated in false terrorism case - Lawyer

औटवा। ओंटेरियो के बर्लिंगटन में रहने वाले 26 वर्षीय शेहरोज चौधरी  के वकील ने अपनी दलीलों में यह स्पष्ट कहा कि उसके क्लाइंट को झूठे केस में फंसाया गया था, उसके ऊपर यह आरोप लगाया गया हैं कि वह इस्लामिक देश ईराक और लेवांट में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। जबकि पिछले वर्ष सभी प्रकार की जांच में इन सभी आरोपों में कोई भी स’चाई नहीं मिली, माउन्टीज ने अपनी दीर्घकालीन जांच में भी यह स्पष्ट कहा कि चौधरी  को फंसाया गया हैं।

वर्ष 2016 से अब तक उनका कई बार साक्षात्कार लिया गया और उसके पश्चात बार-बार यहीं दिखाने का प्रयास किया गया कि वह एक आतंकवादी संगठन से संबंध रखता हैं। ये साक्षात्कार कैनेडा के लगभग कई अखबारों में प्रकाशित हुआ, परंतु फिर भी चैधरी ने हार नहीं मानी और यह प्रमाणित किया कि उनकी कुछ नादानियों के कारण ही आज उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ा जा रहा हैं। परंतु उनके लॉयर का यह मानना है कि उनकी कम परिपक्वता के कारण ही चौधरी  को इस केस में फंसाया गया। इस समय चौधरी  अपनी पढ़ााई पूरी करने में जुट गए हैं और इसके अलावा वे अपनी नौकरी के साथ भी सामंजस्य बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ऐसे मेहनती आदमी को स्ूठे केस में फंसाने के लिए कई लोग अपने प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें उन्हें विफल करके चौधरी  को न्याय दिलवाना हैं।

You might also like

Comments are closed.