अप्रवासियों पर विभाजक टिप्पणी करने के लिए प्रीमियर फोर्ड मांगे माफी : विपक्ष

Premier Ford apologizes for divisive remarks on immigrants: Opposition

ओंटेरियो। पिछले दिनों टेकुमसेट में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रीमियर डाग फोर्ड माना कि इस समय राज्य में कौशल श्रम की बहुत अधिक कमी चल रही हैं, जिसका मुख्य कारण प्रवासियों का ओंटेरियो में नहीं होना। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में स्वदेशियों से अधिक अप्रवासी नागरिक कौशलात्मक कार्यों में लगे हुए हैं जिसके कारण कैनेडियनस को अधिक मौका नहीं मिल पाता, फोर्ड ने अपने संबोधन में यह भी माना कि प्रवासी अपने देश में रोजगार की कमी के कारण कैनेडा आते हैं और डोल को एकत्र करने के लिए यहीं रह जाते हैं और अपने कौशल के प्रभाव से अन्य किसी को मौका नहीं मिल पाता। फोर्ड ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को पूरी दुनिया के अन्य देशों में भी प्रयास करना चाहिए, परंतु अधिकतर लोग कैनेडा को ही इसके लिए सर्वोपरि उल्लेखित करते हैं। इस मौके पर प्रीमियर डाग फोर्ड ने विंडसर-ईसेक्स के लिए 9.8 मिलीयन डॉलर के न्यू मेगा अस्पताल के निर्माण की भी घोषणा की।

प्रीमियर की इस बयान की निंदा करते हुए लिबरल के डेल डुका ने कहा कि प्रीमियर डाग फोर्ड को इस प्रकार के कथन से बचना चाहिए था, प्रवासियों के कौशल के कारण ही आज कैनेडा का विकास दुनिया में प्रख्यात हो रहा हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। इस कथन से प्रीमियर ने देश में आने वाले नए कौशल का मजाक उड़ाया हैं। इसके लिए प्रीमियर को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए। स्टीवन डेल डुका ने यह भी माना कि प्रीमियर के इस प्रकार के भेदभाव पूर्ण कथन के कारण दुनिया में कैनेडा का नाम झुका हैं, जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक दु:ख हैं। इस विवाद के जवाब में प्रीमियर फोर्ड के प्रवक्ता ईवाना येलीच ने मीडिया को बताया कि प्रीमियर के कथनों को तोड़ मरोड़कर विपक्ष द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा हैं, जबकि प्रीमियर का कहना था कि राज्य में केवल मेहनती लोगों को महत्व दिया जाता हैं इसके लिए चाहे प्रवासी नागरिक हो या स्वदेशी सभी को समान रुप से अवसर प्रदान किए जाते हैं। ग्रीन पार्टी प्रमुख का भी मानना है कि प्रीमियर द्वारा इस समय कोई भी ऐसे बयान से बचना चाहिए जिससे देश की बदनामी दुनिया में नहीं हो। कैनेडा हमेशा से ही मेहनत का सम्मान करता हैं, इसके लिए कोई भी संदेह व्याप्त नहीं हैं।

You might also like

Comments are closed.