वेटरनस की आवश्यकताओं पर अधिक ध्यान नहीं दे रही सरकार : लोकपाल

Government not paying much attention to the needs of Veterans: Lokpal

औटवा। वेटरनस संबंधी लोकपाल द्वारा जारी नई रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सैनिकों को लेकर सरकार अधिक गंभीर नहीं हैं, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में माना कि वर्तमान सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की आवश्यकताओं का ख्याल नहीं रख पा रही हैं, उन्होंने यह भी माना कि पिछले दिनों उनको प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिकों के एक दल द्वारा उनको मिलने वाली सुविधाओं में सरकारी मदद बढ़ाने की अपील को भी ठुकरा दिया गया, जिसकी अधिक जानकारी देते हुए निशीका जरडाइन ने मीडिया को बताया कि संबंधित दल के साथ सरकार की बेरुखी वेटरनस को बहुत अधिक प्रभावित कर रहा हैं, जिसके लिए सरकार को पुन: विचार करना चाहिए।

ज्ञात हो कि कोविड-19 के अंतर्गत वेटरनस सुविधाओं में पहले ही कटौती करते हुए वर्तमान में उन्हें कम सुविधाएं मिल रही हैं। यह स्पष्ट है कि पिछले चार वर्षों से सरकार को जिस प्रकार की सेवाएं पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को मुहैया करवानी थी वह नहीं करवाई गई हैं। इसके अलावा विक्लांग सैनिकों और उनके परिजनों को भी मिलने वाली सुविधाओं में बहुत अधिक कटौती किए जाने से सरकार के प्रति गहरा रोष हैं। वर्तमान में केवल कार्य के दौरान घायल सैनिकों को ही पूर्ण सुविधाएं दी जा रही हैं जबकि सेवानिवृत्त सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं में कमी से स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं। इनके परिजनों को मिलने वाली मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं में भी सरकार ने सकरात्मक रवैया नहीं अपनाया हैं और इसके लिए उन्हें अभी तक उचित सेवाएं भी नहीं मिल पाई हैं।

You might also like

Comments are closed.