महिला एशिया कप : भारत ने हांगकांग चाइना को 13-0 से हराया

download (3)

नई दिल्ली: भारत की महिला हॉकी टीम ने शनिवार को मलेशिया की राजधानी कुलाआलम्पुर में जारी आठवें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन पूल-ए के अपने पहले मैच में हांगकांग चाइना को 13-0 से हराकर शानदार आगाज किया। भारत के लिए फारवर्ड खिलाड़ी रानी ने सबसे अधिक सात गोल किए।

मध्यांतर तक भारतीय टीम 9-0 से आगे चल रही थी। रानी ने दूसरे, छठे, 23वें, 24वें, 26वें, 34वें और 58वें मिनट में गोल किए।

इसके अलावा वंदना कटारिया ने 13वें, 18वें और 39वें मिनट में गोल किए। जॉयदीप कौर ने 70वें और किरणदीप कौर ने पांचवें मिनट में एक-एक गोल किया।

भारत का अगले मैच में रविवार को चीन के साथ सामना होगा।

You might also like

Comments are closed.