एक बार फिर से कोविड-19 महामारी डाली अड़चन : डॉ. ईलीन डी वीला

Once again the Kovid-19 epidemic created a nuisance: Dr. Eileen de Vila

Image Source : Google

टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अकिधारी डॉ. ईलीन डी वीला ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक बार पुन: कोविड-19 महामारी ने सभी की चिंता को बढ़ा दिया हैं, परंतु यह माना जा रहा हैं कि इस बार इसका प्रकोप अधिक दिनों तक नहीं रहेगा क्योंकि देश में लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने अपने दोनों डोज लगवा ली हैं, परंतु देश के र्ग्रामीण ईलाकों में अभी भी स्थिति दयनीय हैं जिसके कार्य जल्द ही आरंभ होगा, इसके अलावा वे लोग जो पूर्णत: इस अपडेशन की तिथि के निकट आते हैं तो अपनी बूस्टर डोज जल्द से जल्द लें और स्वयं को सुरक्षित करने की कवायद को पूरा करें। आंकड़ों में यह भी माना जा रहा है कि लगभग 73,000 छात्र अभी भी अपनी पहली खुराक ही ले पाएं हैं और यह बता रहे है कि जल्द ही उन्हें उनकी दूसरी डोज लग जाएंगी, परंतु फिलहाल इस कार्य को पूर्ण करने के लिए उन्हें दी जाने वाली हैपेटाईज बी के टीके को टालना होगा जिनके लिए कोविड-19 का टीका लगवाना अंत्यन्त आवश्यक हैं। जिससे उनका जीवन बच सके। इसी प्रकार से वर्ष 2018-2019 से स्कूल जाने वाले लगभग 29,000 ऐसे छात्र है जिन्हें शीघ्रता से डेंटल केयर की आवश्यकता हैं परंतु इस बारे में भी कोविड-19 के लौट आने से पुन: अधिकतर सभी चिकित्सक उसके रोक-थाम में लग गए और उन्हें दूसरे किसी उपचार के लिए कोई ध्यान ही नहीं रहा, डी वीला ने अपनी चिंता में यह भी माना कि अभी भी 3600 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें दांतों के संबंध में महत्वपूर्ण सेवाएं लेनी थी, परंतु सेवाओं की उपलब्धता नहीं होने के कारण इसे कुछ समय के लिए टालना पड़ा। राज्य में वर्तमान बढ़ते केसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं कि अभी फिलहाल राज्य का स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में दो बार मंगलवार और गुरुवार को ताजा अपडेट्स जारी करेगा और हर संभव स्थिति पर पुरजोर चर्चा की जाएंगी जिससे सभी पहलुओं का उचित हल निकल सके। डॉक्टर वीला ने इस बार अधिक संतोष जताते हुए कहा कि  वर्ष 2020 की तुलना में इस बार संक्रमण अधिक प्रभावशाली नहीं होगा क्योकि अधिकतर लोगों ने अपनी डोजस लगवा ली हैं और वे काफी हद तक कोविड-19 के प्रति जारी किए निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं, इसलिए इसका अधिक जटिल होना असंभव सा लग रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.