नई पाबंदियों के साथ कैनेडा ने रुस के रक्षा उद्योग को बनाया निशाना

Canada targets Russia's defense industry with new sanctions

औटवा। कैनेडा प्रारंभ से ही रुस द्वारा यू़क्रेन पर किए हमले को बदले की लड़ाई बताया हैं। जिसका विरोध करते हुए रुस ने इस हमले के निर्णायक कदम बताया। पिछले दिनों दिए अपने बयान में देश की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बताया कि नए प्रतिबंधों के साथ कैनेडा ने रुस के रक्षा उद्योग को घेरने का प्रयास किया हैं, जिसके कारण रुस इस बेवजह आरंभ किए आंक्रमण को रोक दें और रुसी सेना जल्द से जल्द यूक्रेन की धरती को छोड़कर अपने देश वापस लौट जाएं। ज्ञात हो कि गत 24 फरवरी से आरंभ इस युद्ध के पश्चात केवल कैनेडा ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशों ने रुस पर दबाव डालने के लिए कई प्रयास किए परंतु अभी तक वे विफल रहें। जोली ने यह भी माना कि यूक्रेन की सहायता के लिए कैनेडा हमेंशा खड़ा हैं और आगामी दिनों में यदि रुस अपने हमलों को तेज करता हैं तो कैनेडा भी इस बारे में केवल वार्ता नहीं अपितु कुछ कठोर कदम उठाने पर भी विचार करेंगा। रविवार को दिए अपने बयान में जोली ने कहा कि हम उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं का समर्थन करेंगे जो अपने देश के सम्मान के लिए इस युद्ध में कूद पड़ें, उन्होंने यह भी माना कि इस समय केवल कथित समर्थन ही नहीं अपितु पीड़ित देश के लिए अवश्य ही आगे कोई पबंध करना चाहिए, जिससे समर्थन के साथ-साथ युद्ध से ग्रसित देश के नागरिकों को बचाया जा सके। इससे पूर्व यूक्रेनियन नागरिकों ने ब्रिटीश कमांडर की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके प्रयासों के कारण ही आज यूक्रेन के हजारों नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका और आज वे सुरक्षित जीवन जी रहे हैं और अपने आगामी कार्य के लिए नई रुप रेखा तैयार कर रहे हैं। रुसी सैनिकों पर आरोप लगाते हुए यूक्रेनियन अधिकारियों का कहना है कि ये लोग नरसंहार पर उतर आएं हैं और इसे रोकने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, फिलहाल एक रेलवे स्टेशन पर रुसी हमले के कारण 52 लोगों के मारे जाने की खबर शामिल की गई हैं, सैनिकों का यह भी कहना है कि रुस द्वारा फिलहाल कीव को निशाना बनाया गया हैं और इसकी बहुत सी जनसंख्या को निकटवर्ती ईलाकों में भेजने में रुस ने काफी हद तक कामयाबी भी हासिल कर ली हैं। पूर्वी यूरोप में होने वाली जी 7 और नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक में भी मेलानी भाग लेगी और मौजूदा परिस्थितियां पर गहन चर्चा के लिए राय बनाएंगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस युद्ध से हम सभी पर प्रभाव पड़ रहा हैं और जल्द ही इस संकट का उपाय नहीं खोजा गया तो यह भयावह स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकेगी। इस समय युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेनियन नागरिकों के सामने सबसे अधिक समस्या निवास और जीवन-यापन की हो रही हैं, जिसके लिए कैनेडा सहित कई यूरोपियन देश सामने आएं हैं, कैनेडियन सरकार ने माना कि इस समय युद्ध पीड़ितों को ऐसी सामाजिक संस्थाओं की मदद की आवश्यकता हैं जो निस्वार्थ रुप से उनकी सेवा कर सके और उनकी अति महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके।

You might also like

Comments are closed.